Uttarakhand News

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, दो जिलों में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी


देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी के आदेश भी जारी हो रहे हैं। 14 अगस्त को कुछ जिलों में छुट्टी कर दी गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्पावत नवनीत पांडेय ने सोमवार 14 अगस्त 2023 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी देते हुए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह से देहरादून में भी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के दृष्टिगत जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र, छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी/अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चम्पावत नवनीत पांडेय ने सोमवार 14 अगस्त 2023 को जनपद के शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह जानकारी देते हुए उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

To Top
Ad
Ad