Dehradun News

उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू, कई रेलगाड़ियों का बदला टाइमटेबल

देहरादून : उत्तराखंड में वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को सेवा देगी। देश की ये 18वीं वंदे भारत ट्रेन हैं तो वहीं देहरादून से दिल्ली के लिए चलने वाली 7 वीं ट्रेन है। सोमवार को वंदे भारत पहली बार यात्रियों को लेकर रवाना हुई। पहले दिन यात्री काफी उत्साहित थे और लगभग सभी सीटे बुक रहीं।

इस हाइटेक ट्रेन के टाइम डेबल पर गौर करें तो देहरादून से दिल्ली के लिए सुबह 7.00 बजे रवाना होगी। उसके बाद हरिद्वार- 8.04 बजे, रुड़की- 8.49 बजे, सहारनपुर- 9.27 बजे, मुजफ्फरगनर- 10.07 बजे, मेरठ- 10.37 बजे, आनंद विहार- 11.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली से देहरादून: आनंद विहार- शाम 5.20 बजे, मेरठ- 6.38 बजे, मुजफ्फरनगर- 7.08 बजे, सहारनपुर- 7.55 बजे, रुड़की- 8.31 बजे, हरिद्वार- 9.15 बजे, देहरादून- रात 10.35 बजे पहुंचेगी।

वंदे भारत ट्रेन शुरू, कई ट्रेनों का समय बदला

देहरादून से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने के बाद कई रेलगाड़ियों का समय बदल गया है। रेलवे से मिली जामकारी के मुताबिक, रात 10 बजकर 05 मिनट पर निकलने वाली उपासना ट्रेन अब नौ बजकर 45 मिनट पर दून से रवाना होगी। जबकि रात 10 बजकर पांच मिनट पर दून से निकलने वाली कुंभ एक्सप्रेस भी नौ बजकर 45 मिनट पर निकलेगी। दिल्ली से दून पहुंचने वाली जनशताब्दी ट्रेन पहले रात नौ बजकर 15 मिनट पर पहुंचती थी। अब यह ट्रेन नौ बजकर 10 मिनट पर दून पहुंचेगी। इसको लेकर उत्तरी रेलवे, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह की ओर से पत्र जारी हो गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वो टाइम टेबल को देखकर ही घर से निकले।

वंदे भारत ट्रेन का किराया

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयरकार क्लास (सीसी) में यात्री भोजन की सुविधा के साथ किराया 900 रुपये है। बिना भोजन सुविधा के किराया 775 रुपये होगा। एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया भोजन की सुविधा के साथ 1695 रुपये है। ट्रेन चार घंटे 45 मिनट में दून से दिल्ली पहुंचेगी।

To Top