Dehradun News

उत्तराखंड:चलती बस में मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था रोडवेज बस चालक,यात्री ने वीडियो वायरल कर दिया

हल्द्वानी से पहाड़ों के लिए दौड़ेंगी बसें, केमू ने शुरू किया बसों का संचालन

देहरादून: मसूरी- देहरादून हाईवे पर हुए हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई है जो स्टेरिंग छोड़कर गुटखा खा रहा था। इस हादसे में 38 यात्री घायल हुए थे। मामले की जांच चल रही है तो वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उत्तराखंड रोडवेज का चालक बस चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून से हरिद्वार आ रही रोडवेज बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर यात्री द्वारा डाला गया है। वीडियो में रोडवेज बस चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा है। एसडीएम द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर एआरएम रोडवेज को तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

इस मामले को लेकर हरिद्वार रोडवेज के एआरएम प्रतीक जैन ने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। वीडियो और टिकट के आधार पर जानकारी मिली मिल पाई है कि बस देहरादून डिपो की थी। जांच में अगर चालक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा। वही विभाग द्वारा भी आदेश जारी कर दिया गया है और चालकों को हिदायत दी गई है कि वह वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें।

देहरादून मार्ग पर हुए हादसे में उत्तराखंड परिवहन निगम की भी लापरवाही सामने आई। जो चालक बस चला रहा था, वह पर्वतीय क्षेत्रों के अनुरूप अनुभवहीन था और वहीं मैदामी रूट की बस का संचालन अधिक आय के लिए पर्वतीय रूट पर किया जा रहा था।

To Top