Udham Singh Nagar News

रुद्रपुर में महिला ने होटल की रेटिंग के चक्कर में गंवाए 5.48 लाख रुपए, आप ये गलती मत करना

Uttarakhand News: Online Fraud: ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार जनता को सतर्क रहने की अपील की जा रही है लेकिन ठगों के जाल में लोग फिर भी फंस रहे हैं। ताजा मामला रुद्रपुर से सामने आया है। महिला को टेलीग्राम के ऑनलाइन ग्रुप में जुड़ना महंगा पड़ गया। ग्रुप में होटल रेटिंग करने के लिए रुपये मिलने हेतु एक मैसेज आया और महिला लालच में आ गई। इसके चलते उसने 5.48 लाख रुपये गंवा दिए। महिला को जब इस बारे में पता चला तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। महिला पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तरायणी आवासीय कालोनी निवासी शशांक मित्तल पुत्र बृज मोहन अग्रवाल की पत्नी द्वारा टेलीग्राम एप्लीकेशन में एक आनलाइन ग्रुप ज्वाइन किया गया था। ज्यादा पैसे कमाने के लिए महिला से ठग ने संपर्क किया। महिला ने यूजर आइडी बनाने के लिए 11300 रुपये जमा कराए।

फिर यूआइडी बनाई गई और ऑनलाइन होटल को रेटिंग करने के लिए लालच में उसकी पत्नी से 22500 रुपये और जमा कराए गए। यही नहीं यूजर आइडी खाते में 43400 रुपये भी दिए गए। ठग के कहने पर महिला ने तीन जून 2023 से सात जून 2023 के बीच 548121 रुपये ट्रांसफर किए। ठगी का अहसास होने पर शशांक मित्तल ने पुलिस से आनलाइन धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने साइबर ठगों पर केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है, इसके बाद आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।

To Top