Uttarakhand News

सल्ट के विधायक की कोरोना से मौत, कुछ दिन पहले ही हुआ था पत्नी का निधन


हल्द्वानी: कोई तबका, कोई वर्ग, कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जो कोराना से ना जूझ रहा हो। देखने में ऐसा लगता होगा कि अनलॉक के बाद कोरोना खत्म हो गया है मगर स्थिति इससे उलट है। उत्तराखंड में रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के आस पास है मगर कोरोना यहां भी लोगों को लगातार अपनी चपेट में ले रहा है।

उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा क्षेत्र से भी कोविड से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां क्षेत्र के विधायक की कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद मौत हो गई है। भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की मौत से कुछ ही दिन पहले उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। ऐसे में परिजनों के लिए यह अति दुखद समय है।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: पांच साल पहले शुरू किया मशरूम का काम,अल्मोड़ा की प्रीति अब बना रही हैं भारत में पहचान

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी व देहरादून समेत 6 शहरों में केवल 2 घंटे के लिए जलाए जाएंगे पटाखें, गाइडलाइन जारी

उत्तराखंड के सल्ट विधानसभा से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अभी हाल ही में उनकी पत्नी धरमा देवी (नेहा) की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। पहले पत्नी का चले जाना और अब कोविड के चलते विधायक की मृत्यु घर परिवार और क्षेत्र के लोगों के लिए शोक की लहर ले कर आई है। उनके निधन के बाद से भाजपाइयों में शोक का माहौल है। निधन की जानकारी अल्मोड़ा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल ने दी है। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी निधन पर शोक व्यक्त किया है।

विधायक सुरेंद्र सिंह जीना भाजपा के बेहद अनुभवी युवाओं में से एक थे और तीन बार क्षेत्र के विधायक चुने जा चुके थे। बता दें कि विधायक का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था, जहां पर अब उनका निधन हो गया है। कोरोना संक्रमण के बाद गंगा राम अस्पताल में जीना का इलाज चल रहा था, लेकिन करीब दो हफ्ते की लड़ाई के बाद जीना जिंदगी की जंग हार गए।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में मरीजों को राहत, बेस और महिला अस्पताल में मिलेंगी सस्ती दवाइयां

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मनीष पांडे को कोहली ने किया स्लेज, छक्का मारकर दिया जवाब- वीडियो

जीना का राजनैतिक सफर काफी बढ़िया रहा। साल 2006 में सुरेन्द्र सिंह जीना कुमाऊँ मंडल विकास निगम के अध्यक्ष रहे। 2007 में पहली बार भिक्क्यासैंण सीट से विधानसभा पहुंचे। 2012 के चुनाव में दूसरी बार सल्ट विधानसभा से जीते, जबकि 2017 में वह तीसरी बार फिर सल्ट विधानसभा से चुनाव जीत कर आए।

सुरेंद्र सिंह जीना सिर्फ 50 साल की उम्र में कोरोना के वजह से इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जीना के निधन के बाद पूरे भाजपा परिवार, क्षेत्र वासियों और परिवार जनों में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें: युवा बनेंगे शिक्षक,उत्तराखंड में बढ़ेगा शिक्षा का स्तर, 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

यह भी पढ़ें: बागेश्वर निवासी RJ काव्य ने खोला खुद का रेडियो स्टेशन, जहां गूंजेगी “उत्तराखंड की आवाज़”

To Top