Nainital-Haldwani News

मैदान पर बेटियों ने दिखाया दम,उत्तराखंड की जीत में चमकी बिंदुखत्ता की ज्योति गिरी


हल्द्वानी: कोरोना वायरस को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट का रोमांच भारत में शुरू हो गया है। पुरुष टीम के बाद अब महिला टीम भी मैदान पर उतर गई है। 11 मार्च से Womens Senior One Day Trophy का आगाज हो गया है। शुक्रवार को उत्तराखंड ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। उत्तराखंड ने असम को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया। उत्तराखंड के लिए नैनीताल जिले की बिंदुखत्ता निवासी ज्योति गिरी ने शानदार 97 रनों की पारी खेली। वह अपना शतक भले ही नहीं बना पाई हो लेकिन उनकी पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम ने 48.5 ओवर में 211 रन बनाए। मोनिका दास ने सर्वाधिक 64 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए गेंदबाजी में कप्तान अंजू तोमर और अंजलि कठायत ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट अपनी झोली में डाले। जवाब में उत्तराखंड ने दो गेंद और 4 विकेट शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। ज्योति गिरी ने सर्वाधिक 97 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल थे। ज्योति गिरी पिछले साल अंडर-23 टीम की सदस्य रही थी। वनडे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल थी। अच्छे प्रदर्शन के बल पर उन्हें महिला सीनियर टीम में साबित किया गया है और उन्होंने एक बार फिर अपने आप को साबित किया है।

Join-WhatsApp-Group

इसके अलावा कप्तान अंजू ने 69 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कंचन परिहार ने 27 रनों की पारी खेली। असम के लिए मोनिका दास ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी बेस्ट प्रदर्शन किया और 3 विकेट अपने नाम किए।

To Top