Uttar Pradesh

उत्तराखंड:यात्री कम होने पर नहीं होगा बसों का संचालन, निगम ने तय कर दी है संख्या


Uttarakhand News: Uttar Pradesh Transport Decision: उत्तर प्रदेश रोडवेज ने घाटे को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। अब कम यात्री होने पर उत्तर प्रदेश रोडवेज बस का संचालन नहीं किया जाएगा। आदेश के मुताबिक, दिन के समय 35 एवं रात्रि के समय 25 से अधिक यात्री होने पर ही बस चलाई जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का ये फैसला उत्तराखंड आने वाली बसों के लिए भी लागू रहेगा।

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश दे दिए हैं। एकल बस सेवा मार्ग को छोड़कर 55 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर बस न चलाई जाए। उन्होने अपने आदेश में कहा है कि रत्रिकालीन समय में 25 यात्रियों से कम होने पर बस का संचालित ना हो।

Join-WhatsApp-Group

वहीं दिन में 35 यात्री बस में अवश्य हों। उन्होंने बताया परिवहन निगम ने यह फैसला त्योहारी सीजन एवं निगम को लगातार बसों के संचालन में हो रहे घाटे को देखते हुए लिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों का संचालन उत्तराखंड के रूट्स पर भी होता है। हल्द्वानी और देहरादून मुख्य स्थान हैं। कई बार उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के फुल होने पर लोगों को उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस यात्रियों को राहत देती है।

इटावा क्षेत्रीय प्रबंधक आरपी पांडे ने बताया कि शासन से आदेश मिला है। विभाग को घाटे से उभरने के लिए इस तरह का आदेश मिला है। रीजन के सभी चालक परिचालकों निर्देश दे दिए गए है। हमारे रीजन के आठ बस स्टैंड से रोडवेज की कुल 508 बसें चलती हैं। जिससे प्रतिदिन 50 हजार सवारी यात्रा करती है।

To Top