Uttar Pradesh

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश सरकार का फैसला, प्रदेश में लगेगा वीकेंड लॉकडाउन

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले तक पूरे राज्य में रविवार के कर्फ्यू का ही ऐलान किया गया था। मगर अब सीएम योगी ने शनिवार को भी इसमें जोड़ लिया है।

दरअसल यूपी में कोरोना को लेकर हालात बेहद डराने वाले हैं। मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिया था कि वह 26 अप्रैल तक प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन लागू करे। हालांकि, राज्य सरकार ने कोर्ट के निर्देश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट की फुल लॉकडाउन की याचिका को खारिज कर दिया है। मगर अब राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब पूरे यूपी में वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। राज्य सरकार के मुताबिक कोरोना की रोकथाम के लिए सख्ती ज़रूरी है। सरकार का मानना है कि पूर्ण लॉकडाउन से लोगों को आर्थिक नुकसान पहुुंचेगा। इसिलए वो विकल्प नहीं है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेश में शनिवार और रविवार को सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। बता दें कि दिल्ली में भी कल एक हफ्ते के कर्फ्यू का ऐलान किया गया था।

To Top