Rudraprayag News

अब इंटरनेट नहीं करेगा परेशान,केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों को मिलेगी 250 Mbps की स्पीड

देहरादून: राज्य के पर्वतीय जिलों में इंटरनेट की कनेक्टिविटी की दिक्कत रहती है। कोरोना काल में यह दिक्कत ज्यादा सीरियस हो गई थी। स्कूलों के बंद होने के बाद बच्चे इंटरनेट के माध्यम से ही पढ़ाई कर रहे थे लेकिन तब से इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा केदारनाथ में चारधाम दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा। उन्हें 250 Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके लिए धाम में स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा पैदल मार्ग में छोटे मोबाइल टावर लगाएं जाएंगे ताकि नेटवर्क की परेशानी नहीं हो।

पैदल मार्ग पर कई स्थानों पर मोबाइल कनेक्टिविटी की समस्या होने से प्रशासन व पुलिस की टीम को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। अब उत्तराखंड स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के जरिए केदारनाथ में 250 एमबीपीएस क्षमता का इंटरनेट स्टेशन स्थापित किया जाएगा।

सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी के निदेशक आईपीएस अमित सिन्हा की अनुमति मिल गई है। इस व्यवस्था के लिए निजी कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है। केदारनाथ में 24 घंटे सुपर फास्ट इंटरनेट का लाभ सभी को मिलेगा। सबसे खास श्रद्धालु वीडियो कॉल के जरिये भी परिजनों को भी दर्शन करा सकते हैं। गौरीकुंड, जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोली, छानी कैंप, रुद्रा प्वाइंट सहित अन्य स्थानों पर छोटे टावर लगने से मोबाइल कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। टावरों को एक-दूसरे से लिंक करने के लिए ओएफसी केबिल बिछाने का काम चल रहा है।

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए एक निजी कंपनी छोटे-छोटे मोबाइल टावर स्थापित करेगी। गौरीकुंड, जंगलचट्टी, भीमबली, लिनचोली, छानी कैंप, रुद्रा प्वाइंट सहित अन्य स्थानों पर यह टावर लगाए जाएंगे। गौरीकुंड में टावर को लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। टावरों को एक-दूसरे से लिंक करने के लिए ओएफसी केबिल भी बिछाई जा रही है। पैदल मार्ग पर भी एक माह के भीतर मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।

To Top