Uttarakhand News

उत्तराखंड के 6 जिलो में येलो अलर्ट, 17 और 18 सितंबर को भारी बारिश के आसार

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। शनिवार सुबह कई जिलो में बारिश हुई। बारिश के होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान है।

सितंबर माह में अब तक 115.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से दस फीसदी कम है। कोटद्वार में 18.5, मसूरी में 18, खानपुर में 16, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश सोनप्रयाग में 14, सल्ट में 10, यमकेश्वर होने की संभावना है। 20 सितंबर तक में 9.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। आकाशीय बिजली भी चमकने की संभावना जताई गई है।

बता दें कि आईएमडी ने अगले दो दिन उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत पूर्वोत्तर के राज्यों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे वाले क्षेत्रों, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के कई क्षेत्रों में तेज हवा से साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है। मौसम विभाग ने 17-18 सितंबर को भारी बारिश को लेकर पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

To Top