Nainital-Haldwani News

नैनीताल पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान, वीकेंड पर सोच समझ कर ही घर से निकलें…

हल्द्वानी: वीकेंड आते ही पुलिस-प्रशासन अधिक सक्रिय हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है। वीकेंड पर अनेकों राज्यों से लोग नैनीताल घूमने आते हैं। जिस वजह से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है। इसलिए हर बार ट्रैफिक प्लान बनाना पड़ता है। इस बार भी नैनीताल पुलिस ने अलग से ट्रैफिक प्लान जारी किया है। हल्द्वानी, नैनीताल सहित आसपास के इलाकों के लिए पुलिस ने यातायात डाइवर्जन का प्लान बनाया है।

बता दें कि नैनीताल रोड/ भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें बरेली रोड/ रामपुर रोड की ओर जाना है , नरीमन तिराहे से गौलापार होते हुए तीनपानी गोला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा नैनीताल रोड /भीमताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें रामनगर /कालाढूंगी की ओर जाना है, कालटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडांट बाईपास से कालाढूंगी रोड का प्रयोग करेंगे।

ये रहा पूरा प्लान

काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एचएमटी मार्ग से जाएंगे और नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग का प्रयोग करेंगे।

नैनीताल रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन सीधे मंगल पड़ाव की ओर जाएंगे व गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से एफटीआई रामपुर रोड की ओर जाएंगे।

बरेली रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन मोती नगर तिराहा बरेली रोड से पंचायत तिराहा, रामपुर रोड कालाढूंगी रोड से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।

रामपुर रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड से बाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।

नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को नैनीताल से बाया कालाढूंगी से भेजा जाएगा ।

नैनीताल शहर में केवल नैनीताल शहर के स्थानीय निवासी व ऐसे पर्यटक जिनकी नैनीताल में होटल में बुकिंग हो, आवश्यक सेवा वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के निजी चौपहिया वाहन, व्यवसायिक वाहनों को नैनीताल शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

गौरतलब है कि नैनीताल शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या है। पार्किंग फुल होने पर रूसी बाईपास पार्किंग -1 व रूसी बाईपास पार्किंग -2 में वाहनों को पार्क किया जाएगा। इसके बाद यहां से शटल सेवा शुरू की जाएगी। पार्किंग फुल होने पर नैनीताल शहर के स्थानीय लोगों के अलावा सभी दोपहिया वाहनों को नैनीताल शहर में एंट्री नहीं मिलेगी।

To Top