Uttarakhand News

उत्तराखंड: हफ्ते में तीन दिन खुलेगी शराब की दुकानें, पांच घंटे के लिए मिलेगी छूट


हल्द्वानी: कुछ देर पहले राज्य सरकार ने कोरोना Curfew को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि इस दौरान काफी छूट भी लोगों को दी गई है। इसके अलावा डीएम ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए फैसला कर सकते हैं।

सरकार ने शराब की दुकानों को भी खोलने का फैसला किया है। इस हफ्ते के कोरोना Curfew में शराब की दुकाने 5 घंटे के लिए खुलेंगी। ये सभी दुकाने 9,11 और 14 जून को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुल सकती हैं। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।

Join-WhatsApp-Group

हालांकि सरकार ने अगले आदेश तक बार को बंद करने का फैसला किया है। शराब की दुकान खुलने के बाद पिछले लॉकडाउन में भी देखने को मिला था कि भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़े थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गए थे। इससे कैसे निपटा जाएगा ये प्रशासन के लिए चुनौती रहने वाला है।

इसके अलावा इसके अलावा खाद्य पैकेजिंग, रेडिमेड एकल रूप में, दर्जी की दुकानें, चश्में की दुकानें, साइकिल स्टोर, मोटर Parts, की दुकानें 11 जून को ही खुलेंगी। फोटो कांपी और टिंबर मर्चेंट की दुकानें नौ जून को ही खोलने की छूट दी गई है।

यह भी पढ़े उत्तराखंड में 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना Curfew, आदेश जारी, छूट भी मिली है

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गिरता कोरोना वायरस और बढ़ती कोरोना Curfew खुलने की उम्मीद

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा:दुल्हन के संक्रमित निकलने के बाद बारात रास्ते से लौटी,गांव में फिर पहुंची PPE किट

यह भी पढ़ें: सस्ता गल्ला विक्रेता की कोरोना से मौत,पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने उठाई बेटे की पढ़ाई की जिम्मेदारी

To Top