Nainital-Haldwani News

नैनीताल में महिला पर्यटक ने बीच सड़क पर पति को पीटा, फिर झील में कूदने के लिए लगाई दौड़

नैनीताल में महिला पर्यटक ने बीच सड़क पर पति को पीटा, फिर झील में कूदने के लिए लगाई दौड़

नैनीताल: सरोवर नगरी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ते ही शहर से अजीबोगरीब मामले सामने आने लगते हैं। इस बार एक महिला पर्यटक ने अपने पति को चलती सड़क पर केवल इसलिए पीट दिया क्योंकि वह अपनी साली के बेटे को साथ घुमाने ले आया था। इतना ही नहीं महिला ने झील में कूदने के लिए दौड़ भी लगाई वो तो गनीमत रही कि पुलिस ने उसे रोक लिया।

मामला है तो तल्लीताल बस स्टेशन के पास का मगर इसके तार दिल्ली से जुड़े हैं। दरअसल दिल्ली निवासी दंपती नैनीताल घूमने आए थे। साथ में उनके दो बच्चे व एक रिश्तेदार का बच्चा भी आया था। सोमवार की बात है जब बस स्टेशन के पास पहले महिला की पति के साथ कहासुनी हुई और फिर उसने पति पर हाथ छोड़ना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: रानीबाग पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद,डायवर्जन ने निकाले यात्रियों के पसीने

यह भी पढ़ें: आमा-बूबू को जरूर बताना, कोई परेशानी हो तो 14567 नंबर पर कॉल करना

राहगीर ये सब देख रहे थे। ऐसे में पुलिस को फौरन किसी के द्वारा सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची तो पूरे परिवार को चौकी में बुलाया गया। महिला के मुताबिक जब वह अपनी बहन से बात नहीं करती तो पति को बहन के बेटे को साथ लाने की क्या जरूरत थी।

पति का कहना था कि पत्नी से इस बारे में राय लेकर ही साले के बेटे को लाया गया था। अब पत्नी पुलिस के सामने ही बिगड़ गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। इस दौरान महिला ने आव देखा ना ताव झील में कूदने के लिए सरपट दौड़ लगा दी।

यह भी पढ़ें: सोच हिंदी लेकिन पढ़ाई अंग्रेजी में… स्कूल के खिलाफ धरने पर बैठी रामनगर GGIC की छात्राएं

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से लौटे दून के नितेश, तालिबानियों को 45 लाख रुपए देकर बची जान

गनीमत रही कि पुलिस व स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए झील के किनारे पर ही महिला को पकड़कर रोक लिया। बहरहाल महिला के बच्चों व पति का कहना है कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं चल रही है। उसका इलाज भी चल रहा है।

ऐसे में मामला थोड़ा शांत हुआ। इसके बाद बाद पुलिस पूरे परिवार को थाने लेकर आई। एसओ विजय मेहता ने बताया कि महिला की काउंसलिंग कर महिला को परिवार के साथ वापस भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में जुड़ेंगे रोजगार के ये विषय, 12वीं पास करते ही छात्र बन सकेंगे आत्मनिर्भर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: महिला को जबड़े से खींच कर ले गया गुलदार,ननद ने बिना डरे ऐसे बचाई भाभी की जान

To Top
Ad