Chamoli News

पहाड़ की यशस्वी ने मान बढ़ाया, JEE MAINS में 99.23 परसेंटाइल पाया…बधाई

चमोली: देश की सबसे कठिन संयुक्त प्रवेश परीक्षा की गिनती में जेईई मेन का क्रम हमेशा ऊपर की तरफ ही रहता है। इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाले इस परीक्षा के पहले चरण के परिणाम अब आए हैं और उत्तराखंड के लिए खुशखबरी भी आई है। चमोली जनपद की बेटी यशस्वी ने परीक्षा में 99.23 परसेंटाइल प्राप्त कर परिवार का नाम रौशन किया है।

मूल रूप से चमोली के कर्णप्रयाग की रहने वाली यशस्वी पुरोहित देहरादून के बलूनी स्कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं। यशस्वी का कक्षा नौ से सपना है कि वह आईआईटी से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करेगी। यशस्वी ने अब जेईई मेन परीक्षा में 99.23 परसेंटाइल लाकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया है। यशस्वी का कहना है कि उसकी रुचि कंप्यूटर साइंस में है।

यशस्वी ने बताया कि जेईई एडवांस में अच्छे पर्सेंटाइल प्राप्त होते हैं तो किसी भी आइआइटी से शिक्षा प्राप्त करना चाहती हूं। बेटी ने गणित और केमिस्ट्री की जरूरत पर भी प्रकाश डाला। आपको बता दें कि यशस्वी के पिता प्रेम प्रकाश पुरोहित सरकारी टीचर हैं और फिलहाल चमोली जिले के गोपेश्वर में तैनात हैं। यशस्वी को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

To Top