Dehradun News

उत्तराखंड से अजीबो गरीब मामला, बिना किसी मैसेज या कॉल के खाते से उड़ गए 31 लाख रुपए

देहरादून: कुछ मामले बेहद अजीबोगरीब होते हैं। उत्तराखंड से भी एक अजीबोगरीब सा कांड सामने आया है। जहां पर बिना किसी गलती या फ्रॉड के एक व्यक्ति के बैंक खाते से 31 लाख रुपए उड़ गए। जी हां, खाताधारक के पास ना कोई एसएमएस आया ना फोन आया ना ही नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया। लेकिन फिर भी उसके खाते से लाखों रुपए साफ हो गए।

साइबर सेल को मिली शिकायत के मुताबिक विकासनगर के हरबर्टपुर के रहने वाले अतुल कुमार और उनकी माता का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में संयुक्त खाता है। बीते दिनों जब गए हम पासबुक एंट्री करवाने के लिए बन गए तो पता चला कि उनके खाते से 30 लाख 95 हजार रुपए उड़ चुके हैं। खाते से पैसे निकलने का क्रम कुछ इस प्रकार है।

07 मार्च – आठ लाख 85 हजार रुपए
19 मार्च – 666 रुपए
20 मार्च – नौ लाख रुपए
01 अप्रैल – नौ लाख रुपए
15 अप्रैल – चार लाख 60 हजार रुपए

तहरीर देने वाले अतुल ने बताया कि उसने ना तो नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया ना ही किसी एप लिंक को खोला। उसकी तरफ से किसी भी तरह की कोई गलती नहीं की गई लेकिन फिर भी उसके खाते से धनराशि निकल गई। सीओ अंकुश मिश्रा की मानें तो खाताधारक के मोबाइल में किसी भी तरह की गलती नहीं पाई गई है। किस्तों में निकाली गई धनराशि के पीछे साइबर ठग का हाथ भी नहीं लग रहा है। क्योंकि खाते में अभी भी कुछ राशि बाकी है। जांच के लिए टीमें लगा दी गई हैं।

To Top