Nainital-Haldwani News

नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने कहा अभी मॉनसून बाकी है…

नैनीताल: मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से एक अहम अपडेट साझा किया गया है। बताया गया है कि नैनीताल सहित प्रदेश के चार जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही मॉनसून पर भी खास जानकारी शेयर की है।

दरअसल मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। खासकर देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर में गर्जन के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। धारचूला में बीते दिन हुए कहर को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

गौरतलब है कि धारचूला में बादल फटने से काली नदी उफान पर आ गई। जिससे काफी नुकसान की भी सूचना है। इसी कड़ी में अब फिर से भारी वर्षा की चेतावनी के साथ लोगों को नदी-नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग की मानें 14 सितंबर से वर्षा में तेजी आ सकती है।

To Top