National News

अलवर : हत्या के पीछे गौ रक्षक ,कुबूल किया गुनाह

नई दिल्ली: तीन गांव वालों पर हमला करने वाले आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और वह खुद को गौ रक्षक बता रहे हैं | इस हमले में 42 साल के उम्मर की मौत हो गयी थी | इस बात का खुलासा अलवर पुलिस ने मंगलवार को किया |पुलिस ने यह भी कहा की उम्मर और उसके साथी ताहिर और जावेद जो तस्कर थे और वह एक चोरी के ट्रक से गायों को ले जा रहे थे | पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम रामवीर गुज्जर और भगवन सिंह है | वो उस गाँव के पास रहने वाले हैं जहाँ पर हमला हुआ था |

गौ रक्षकों के अनुसार पहले ट्रक में बैठे लोगों ने उन पर गोलियां चलाई जिसके जवाब में उन्होने भी फायरिंग की | इसके अल्वा गौ रक्षकों ने काबुल किया की उन्होने ही उम्मर के शव को रेलवे ट्रैक के पास फ़ेंक दिया था ताकि यह एक दुर्घटना लगे |आरोपियों को आईपीसी धारा 302 (हत्या ),307 (हत्या की कोशिश ),147 (दंगा भड़काने की कोशिश )और 201 (सबूतों के साथ छेड़छाड़ ) | पुलिस के मुताबिक वह जल्दी ही ताहिर और जावेद से भी पूछताछ करेगी | मीडिया से बात करते हुए ताहिर और जावेद ने कहा की वह गायों को दूध के लिए दौसा से लाए थे |

अलवर पुलिस सुपरिटेंडेंट राहुल के मुताबिक ताहिर के ऊपर पहले से 5 -6 मामले दर्ज हैं | वहीँ उम्र पर भी एक मामला दर्ज है | हमने हरयाण पुलिस से पूछा है की इनके खिलाफ कोई और मामला तो दर्ज नहीं है |

To Top