Aryan Juyal: Ranji Trophy: Century: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में जमकर रन बरसे हैं। पहली पारी में मध्य प्रदेश ने 7 विकेट खोकर 670 रन बनाए। मध्य प्रदेश के लिए हर्ष गवाली ने 258 और शुभम शर्मा ने 208 रनों की पारी खेली। पूरी टीम ने 160 ओवरों तक बल्लेबाजी की। जवाब में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों ने भी कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया। अभिषेक गोस्वामी ने 186, माधव कौशिक ने 80 और कप्तान आर्यन जुयाल ने 138 रनों की पारी खेली।
उत्तर प्रदेश के कप्तान आर्यन जुयाल की बात करें तो इस सीजन में उनका यह चौथा शतक है। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 200 रन है। खास बात ये है कि उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के अलावा आर्यन विकेट के पीछे भी टीम के लिए अहम योगदान देते हैं। रणजी ट्रॉफी करियर में आर्यन के बल्ले से निकलने वाला ये सातवां शतक है, तो वही लिस्ट में भी उनके बल्ले से चार शतक निकले हैं।
पिछले साल भी आर्यन उत्तर प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में रन बनाने के मामले में सबसे आगे रहे थे और ये सिलसिला 2024-25 सीजन में भी जारी रहा। खास बात ये है कि जुयाल भारत के उन युवा खिलाड़ियों में शामिल है, जो फॉर्मेट के अनुसार अपने खेल को बदलने कदम रखते हैं। यही वजह है कि उन्हें आईपीएल 2025 सीजन के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।
वहीं 2024 में उत्तर प्रदेश T20 प्रीमियर लीग में जुयाल ने तीन मुकाबले खेले थे जिसमें एक शतक और दो फिफ्टी शामिल थी। कहना गलत नहीं होगा कि मूल रूप से उत्तराखंड के हल्द्वानी का रहने वाला है ये खिलाड़ी भी भारतीय टीम के लिए दावेदारी कर रहे प्लेयर्स की सूची में जगह बना रहा है। देखना होगा की घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का तोहफा चयनकर्ता युवा आर्यन जुयाल को कब देते हैं
