Nainital-Haldwani News

नैनीताल में मां नयना देवी के दर्शन के बाद IAS दीपक रावत ने संभाला कुमाऊं कमिश्नर का चार्ज

नैनीताल में मां नयना देवी के दर्शन के बाद IAS दीपक रावत ने संभाला कुमाऊं कमिश्नर का चार्ज

नैनीताल: कुमाऊं के नए कमिश्नर के रूप में आइएएस दीपक रावत (IAS Deepak Rawat) ने चार्ज संभाल लिया है। उन्होंने पहले नैनीताल स्थित मां नयना देवी मंदिर पहुंचकर मां से आशीर्वाद लिया। इसके बाद आयुक्त कार्यालय पहुंचकर पदभार (took charge as new Kumaun Commissioner) ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को बयान किया। उन्होंने कहा जनता की हर समस्या को दूर किया जाएगा।

बता दें कि बीते दिनों कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार (Sushil Kumar Garhwal Commissioner) को गढ़वाल आयुक्त बनाने के बाद आइएएस दीपक रावत क कुमाऊं कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई थी। नैनीताल के पूर्व जिलाधिकारी दीपक रावत (Nainital former DM) ने अब कमिश्नर के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। वह बीती देर शाम देहरादून से वाया हल्द्वानी (Dehradun to Nainital via Haldwani) नैनीताल पहुंचे।

आइएएस दीपक रावत ने नैनीताल पहुंचते ही सबसे पहले मां नयना देवी (Maa Nayna Devi Temple Nainital) के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने अपने सफल कार्यकाल के लिए प्रार्थना की। यहां से वह सीधा आयुक्त कार्यालय पहुंचे और हस्ताक्षर कर कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया। कार्यालय में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (DM Dheeraj Singh Garbyal), अपर आयुक्त प्रकाश चन्द्र अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह (City magistrate Richa Singh) समेत तमाम अधिकारीगण मौजूद रहे।

तेजतर्रार छवि के आइएएस दीपक रावत ने अपनी प्राथमिकताएं (priorities) गिनाई और कहा कि वह सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि वह कुमाऊं की भौगोलिक परीस्थितियों से वाकिफ हैं। आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए काम किया जाएगा। साथ ही कोविड (Covid situation) की स्थिति को समय समय पर परखा जाएगा। साथ ही जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी।

नवनियुक्त कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन,सड़क, विद्युत, पेयजल एंव आमजन मानस से जुड़ी जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, उन पर प्रशासन की पूरी टीम प्राथमिकता के साथ कार्य करेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क एवं आजीविका और रोजगार की ओर विशेष ध्यान दिया जायेगा।

To Top