Nainital-Haldwani News

एक अच्छी खबर, हल्द्वानी की भूमिका बनीं वायुसेना में अफसर


HALDWANI NEWS: शहर की बेटी ने भारतीय सेना का हिस्सा बनकर पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है। मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र की रहने वाली भूमिका मंगोली वायुसेना में ऑफिसर बन गई है। बेंगलुरु में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान उन्होंने वायुसेना में कमीशन प्राप्त हुआ। उनकी कामयाबी ने परिवार को गौरवांवित महसूस कराया है। भूमिका के पिता चितरंजन जहां रानीखेत में एक पेट्रोल पंप चलाते हैं वहीं उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं।

मूल रूप से रानीखेत तहसील क्षेत्र की रहने वाली भूमिका मंगोली ने प्रारम्भिक शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत से प्राप्त करने के बाद हल्द्वानी विख्यात आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल में दाखिला लिया। बिड़ला स्कूल से इंटर करने के बाद उन्होंने बीटेक के लिए नोएडा स्थित कॉलेज में दाखिला लिया।

Join-WhatsApp-Group

बीटेक पूरा होने के बाद उन्होंने चयन भारतीय वायुसेना की टेक्निकल कोर में हुआ। ट्रेनिंग के लिए वो भारतीय वायुसेना की बेंगलुरु अकादमी गई। डेढ़ साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें कमीशन प्राप्त हुआ है। पासिंग आउट परेड के दौरान भूमिका के साथ उनके पिता चितरंजन मंगोली, मां सजला मंगोली के अतिरिक्त उनकी दादी व नानी मौजूद रहे। भूमिका की कामयाबी के बाद बिड़ला स्कूल प्रशासन ने भी उन्हें बधाई प्रेषित की है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

To Top