Election Talks

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक खत्म, दिल्ली में लगेगी उम्मीदवारों की लिस्ट पर मोहर

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद टिकट बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है। आचार संहिता लगने से पहले जो टिकट फाइनल माने जा रहे थे उन पर भी अब संशय बन गया है ,क्योंकि कोरोनावायरस को लेकर जो नियम बनाए गए हैं उसने सभी समीकरण को बदल दिया है ।

लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करने का प्लान बना रही भाजपा की टिकट बंटवारे को लेकर कोर ग्रुप की बैठक देहरादून में संपन्न हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बैठक में कई नाम सुझाए गए हैं, जिस पर फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड द्वारा लिया जाएगा।

कोर ग्रुप की बैठक में हरक सिंह रावत नहीं पहुंचे और एक बार फिर उनकी नाराजगी को लेकर बात कही जा रही है। हरक सिंह रावत लैंसडाउन से पुत्रवधू के लिए टिकट मांग रहे हैं लेकिन पार्टी ने उन्हें आश्वासन नहीं दिया है और एक बार फिर चुनाव से पहले हरक सिंह रावत कोई फैसला लेंगे इसके कयास लगाए जा रहे हैं।

चुनाव से पहले दल बदली का खेल शुरू हो गया है जो अंतिम दिन तक जारी रह सकता है क्योंकि टिकट कटने से भाजपा और कांग्रेस के कई कार्यकर्ता नाराज़ हो गए हैं और एक दूसरे के संपर्क में है।

To Top