Election Talks

BSP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, हल्द्वानी से जितेंद्र को मिला टिकट

Ad

हल्द्वानी: प्रदेश में राजनीतिक गहमा गहमी दिन प्रतिदिन तेज हो रही है। अभी तक आम आदमी पार्टी दो तो वहीं समाजवादी पार्टी आगामी चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी हैं। इसी कड़ी में अब बहुजन समाज पार्टी ने भी आगामी चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।

बता दें कि बसपा ने पहली लिस्ट में 37 सीटों पर अपने कैंडिडेट का चेहरा साफ कर दिया है। पार्टी ने हल्द्वानी विधानसभा सीट से जितेंद्र कुमार को टिकट दिया है। इसी के साथ अब हल्द्वानी विधानसभा सीट पर कुल तीन उम्मीदवार सामने आ चुके हैं। हल्द्वानी सीट से आप ने समित टिक्कू तो वहीं सपा ने शुऐब अहमद को हाल ही में टिकट दिया था।

बहुजन समाज पार्टी ने हल्द्वानी के अलावा पार्टी ने गंगोत्री, बदरीनाथ, थराली, कर्णप्रयाग, केदारनाथ, रुद्रप्रयाग, चकराता, विकासनगर, सहसपुर, मसूरी, जोईवाला, ऋषिकेश, ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, मंगलौर, खानपुर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण, यमकेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, चौबट्टाखाल, गंगोलीहाट, द्वाराहाट, सोमेश्वर, जागेश्वर, चंपावत, भीमताल, रामनगर, कालाढूंगी, जसपुर, काशीपुर, गदरपुर और सितारगंज से भी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।

प्रत्याशियों की लिस्ट

गंगोत्री से बुद्धिलाल

बदरीनाथ से मुकेश कोशवाल

थराली से गितेश कोशियाल

कर्णप्रयाग से भरत लाल शाह

केदारनाथ से प्रवीण प्रधान

रुद्रप्रयाग से दीपक आनंद

चकराता से भीष्म दत्त वर्मा

विकासनगर से अशोक सिंह

सहसपुर से योगराज

मसूरी से अशोक पंवार

डोईवाला से धीर सिंह बिष्ट

ऋषिकेश से बृजमोहन राजभर

ज्वालापुर से शीश पाल सिंह

भगवानपुर से सुबोध राकेश

झबरेड़ा से आदित्य ब्रजवाल

पिरान कलियर से सुरेंद्र सैनी

मंगलौर से सरवत करीम अंसारी

खानपुर से रविंद्र पनियाल

लक्सर से मो. शहजाद

हरिद्वार ग्रामीण से दर्शन लाल शर्मा

यमकेश्वर से जोगेंद्र भारती

पौड़ी से राकेश गौडशाली

श्रीनगर से उमेर अंसारी

चौबट्टाखाल से अर्जुन लाल

गंगोलीहाट से दिनेश कुमार

द्वाराहाट से अरंद बल्लभ सति

सोमेश्वर से जगदीश

जागेश्वर से नारायण राम

चंपावत से राकेश वर्मा

भीमताल से भुवन आर्य

रामनगर से हेम भट्ट

हल्द्वानी से जितेंद्र कुमार

कालाढूंगी से सुंदर आर्य

जसपुर से अजय अग्रवाल

काशीपुर से गगन कांबोज

गदरपुर से जशवंत चौहान

सितारगंज से रविंद्र सिंह

हल्द्वानी से जितेंद्र

Ad
To Top