Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी हाईवे पर देर रात हुआ बड़ा हादसा,रात भर में कार में दबी रही एक युवती,दो अन्य की मौत

हल्द्वानी हाईवे पर देर रात हुआ बड़ा हादसा,रात भर में कार में दबी रही एक युवती,दो अन्य की मौत

नैनीताल: देर रात गेठिया क्षेत्र में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। भवाली से हल्द्वानी की तरफ जा रही इस आई 10 कार में तीन सवारी मौजूद थीं। जानकारी के अनुसार कार गेठिया के पुल के नीचे खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक और युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक युवती रात भर मदद की गुहार लगाती रही। सुबह होने पर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायल को अस्पताल भेजा।

थानाध्यक्ष विजय मेहता के अनुसार आई10 कार (DL8CAA2634) देर रात करीब 2 बजे के आसपास भवाली से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। तभी अचानक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। दरअसल कार खुपी पुल को तोड़ते हुए 150 मीटर गहरे पथरीले नाले में जा गिरी। चूंकि खाई में पत्थर ही पत्थर थे, इसलिए कार बुरी तरह से डैमेज हो गई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में उपनल ने निकाली 100 से ज्यादा भर्ती, एक क्लिक पर करें अप्लाई

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस ने कानून व्यवस्था के लिहाज से पूरे देश में मारा टॉप, नीति आयोग ने जारी की रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक कार में सवार एक युवक और एक युवती की तुरंत ही मौके पर मौत हो गई थी। जबकि अन्य एक युवती रातभर बेहोश पड़ी रही। जब उसे सुबह के समय होश आया तो उसने चीख पुकार मचाना शुरू किया। इतने में कुछ मॉर्निंग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ी। जिसके बाद लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस सुबह छह बजे मौके पर पहुंची तो रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कार से शाहीन निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश और शाजिया उम्र 29 वर्ष निवासी दिल्ली और नीलम शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी पूर्वी दिल्ली को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया। इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि घायल युवती को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के राशनकार्ड धारकों के लिए नया अपडेट, चीनी को लेकर जारी हुए निर्देश

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: वीडियो कॉल कर परिवार को दी थी सुसाइड की धमकी,जंगल में मिला युवक का शव, सनसनी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: फर्जी रिपोर्ट से हो रही थी सीमा में एंट्री, कैबिनेट मंत्री ने बॉर्डर पर पहुंचकर पकड़ी गड़बड़ी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:जांच हेतु सैंपल नहीं दिए तो बंद हो जाएगा ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना,DM का सख्त फैसला

To Top