रुद्रपुर: पिता के लिए बेटियां उनके जिगर का टुकड़ा होती हैं। लेकिन इस बार एक दिल दहला देने वाली वारदात घटी है। सौतेले पिता ने पांच वर्षीय बेटी की पीठ को पेन की नोक से जख्मी कर दिया है। जानकारी के अनुसार यह प्रताड़ना पिछले दो साल से इसलिए चल रही है क्योंकि बेटी को इंग्लिश बोलनी नहीं आती। खैर, अब आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। साथ ही पत्नी की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है।
जानकारी के मुताबिक मलिक कॉलोनी निवासी एक महिला का चार साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था। जिसके बाद वह कुछ समय तक अपनी दो बेटियों के साथ अलग रही मगर फिर योगेश नाम के एक व्यक्ति के साथ उसने शादी कर ली। योगेश पर आरोप है कि वह छोटी बेटी जो कि पांच वर्षीय है, को बहुत परेशान करता है। इस पीछे का कारण बस यही है कि बेटी को इंग्लिश नहीं आती।
वह अक्सर नन्ही जान की पीठ पर पेन की नोक घुसा कर जख्म करता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां ने बताया कि पति दो सालों से बेटी के साथ ऐसा व्यवहार करता आ रहा है। उसने बताया कि अभी कुछ दिन पहले वह एक इंग्लिश की बुक लेकर घर ले कर आया और बेटी से बोला कि इसका अनुवाद कर के बताओ।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी से देहरादून, हफ्ते में अब तीन दिन चलेगी ट्रेन, 11 जून से शुरू होगा संचालन
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: हफ्ते में तीन दिन खुलेगी शराब की दुकानें, पांच घंटे के लिए मिलेगी छूट
जब बेटी अनुवाद करने में असमर्थ रही तो पिता ने दरिंदगी शुरू कर दी। उसने फिर से बेटी की पीठ को पेन की नोक से गोदना शुरू किया। इसके बाद महिला अपनी दोनों बेटियों को लेकर गुलरभोज चले गई। अब हुआ ये कि यहां से किसी ने रविवार को बेटी की पीठ पर जख्म की फोटो ली और इंटरनेट पर डाल दी। सोशल मीडिया पर जब यह पोस्ट वायरल हुई तो स्थानीय व्यापारी सोनू खुराना ने अपने साथियों के साथ जाकर आरोपित को दबोच लिया।
ऊधम सिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बच्ची को पेन की नोक से घायल करने का मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में आरोपित सौतेले पिता को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लेकर उसे पुछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि पत्नी पायल की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 15 जून तक जारी रहेगा कोरोना Curfew, आदेश जारी, छूट भी मिली हैैै
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में गिरता कोरोना वायरस और बढ़ती कोरोना Curfew खुलने की उम्मीद