Uttarakhand News

कोरोना: उत्तराखंड में 300 के करीब पहुंचे एक्टिव मामले, अपने जिले का हाल जानें

उत्तराखंड: विशेषज्ञों की राय में कोरोना टीकाकरण से घटेगा ब्लैक फंगस का खतरा

देहरादून: कोरोना संक्रमण (Corona Virus in Uttarakhand) लोगों के जीवन को किस कदर बदलने का रखता है, इसका उदाहरण हम सभी साल 2020 और साल 2021 में बाखूबी देख चुके हैं। कोरोना कुछ परिवारों के लिए महज एक बीमारी तो कुछ परिवारों के लिए एक बड़ी त्रासदी बनकर आया था। अभी ज्यादा चिंता तो नहीं है मगर हां, कोरोना फैल (Corona Rising again in Uttarakhand) तो रहा है। रविवार को भी सामने आए संक्रमण के मामले इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं।

स्वास्थ्य विभाग (Medical department Uttarakhand) द्वारा हर शाम को बीते 24 घंटे के रिपोर्ट जारी की जाती है। इसी तरह रविवार को भी विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन (Corona Health Bulletin) जारी किया गया। इस बुलेटिन के अनुसार रविवार को राज्य भर से 82 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सक्रिय मामलों (Corona active cases) की संख्या अब लगातार बढ़ रही है। फिलहाल वक्त में प्रदेश में 294 सक्रिय मामले हैं।

वहीं, इसी साल अब तक 1180 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं और न1 मरीजों की इस वायरस ने जान भी ली है। जिलावार आंकड़े देखें तो देहरादून (Dehradun corona cases) में चिंता बढ़ रही है। रविवार को यहां सबसे ज्यादा 51 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 10, पौड़ी गढ़वाल में 5, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार में 4-4और अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत व ऊधमसिंहनगर में भी 1-1 मामला मिला है। अन्य तीन जिलों में नए संक्रमण के मामले नहीं मिले हैं।

To Top
Ad