Sports News

उत्तराखंड के दीपक धपोला को आया इंग्लैंड से बुलावा, काउंटी क्रिकेट में दिखेगी बागेश्वर एक्सप्रेस

हल्द्वानी: क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टार खिलाड़ी दीपक धपोला इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। वह इंग्लैंड पहुंच गए हैं। साल 2018 घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले दीपक धपोला ( Deepak Dhapola in England) का Durham City Cricket Club से करार हुआ है। दीपक इंग्लैंड में प्रीमियर डिविजन लीग खेलते नजर आएंगे। दीपक धपोला ( Deepak Dhapola Cricketer) के अलावा उत्तराखंड़ क्रिकेट टीम के मयंक मिश्रा और दीक्षांशु नेगी भी इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं।

इंग्लैंड पहुंचने के बाद दीपक धपोला ( Deepak Dhapola Uttarakhand Cricketer) ने कहा, ” ये एक शानदार मौका है। सीजन के शुरू होने से पहले रिदम मिलना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज के तौर पर मुझे इंग्लिश कंडीशन रास आ रही है। इंग्लैंड में वह टी-20 और डेज क्रिकेट दोनों ही खेलेंगे। अब क्रिकेट पहले से अलग हो गया है और किसी भी खिलाड़ी एक गाइडेंस की जरूरत होती है। उत्तराखंड टीम के कोच मनीष झा सर से मुझे वो मिली। कोच की सलाह के बाद ही मैनें इंग्लैंड में क्रिकेट से जुड़ने का फैसला किया। ”

उत्तराखंड क्रिकेट टीम को लेकर दीपक धपोला ने कहा कि पिछले 4-5 वर्षों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है। शायद ही कोई नई टीम होगी जिसने उत्तराखंड जैसे नतीजे दिए हों। उन्होंने कहा कि बड़े मुकाबलों के लिए हमें तैयार होने की जरूरत है और अनुभव के साथ इस चुनौती से पार टीम पा लेगी। एक खिलाड़ी केवल अपना शव प्रतिशत दे सकता है बाकि ईश्वर पर छोड़ देना चाहिए। दीपक ने कहा कि वो नए सीजन की तैयारी में जुट गए हैं। उनकी कोशिश है कि घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन आईपीएल में जगह बनाई जाए।

तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह रणजी ट्रॉफी में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले उत्तराखंड के पहले गेंदबाज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 19 मुकाबलों में उन्होंने 77 विकेट अपने नाम किए हैं। दीपक 7 बार एक पारी में 5 विकेट और तीन बार एक मैच में 10 विकेट भी ले चुके हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में वह कुल 94 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। दीपक के नाम एक खास रिकॉर्ड भी है। वह दिलीप ट्रॉफी में शिरकत करने वाले उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी भी है।

To Top