Bageshwar News

किसान के बेटे ने नहीं मानी हार, बागेश्वर के दीपक ने UKPSC परीक्षा में किया कमाल


Bageshwar news: Deepak Kumar: कुछ करने की अगर ठान ली जाए तो लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं रहता है। पहाड़ के कई युवाओं ने अपनी मंजिल ही ऐसी रखी है जहां पर कामयाबी का मतलब है देश में अपने पहाड़ के नाम को रोशन करना। एक बार फिर बेटे के परिश्रम ने अपने परिवार और पहाड़ का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं दीपक कुमार। जिन्होंने उत्तराखंड लोकसेवा की परीक्षा पास कर राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर का मुकाम हासिल किया है। (Deepak Kumar)

नेट जेआरएफ और यू सेट परीक्षा पास की

बता दें कि कपकोट तहसील के रहने वाले पीएचडी रिसर्च स्कॉलर दीपक कुमार का उत्तराखंड लोकसेवा आयोग से राजनीति विज्ञान विषय से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। इससे पहले दीपक कुमार ने नेट जेआरएफ और यू सेट जैसी परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं। दीपक कुमार की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय चौड़ा से हुई है। और इंटर की शिक्षा इंटर कॉलेज चौड़ास्थल से हुई है। इसके बाद उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा से पूरी की है। वर्तमान में दीपक कुमार डॉ. बृजेश कुमार जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर पीजी कॉलेज रानीखेत के निर्देशन में शोध कर रहे हैं। (Deepak Kumar of bageshwar became assistant professor)

Join-WhatsApp-Group

माता-पिता करते हैं खेती बाड़ी

दीपक के माता-पिता ने खेती बाड़ी और मेहनत मजदूरी करते हैं। लेकिन उन्होंने कभी भी दीपक को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी। घर की आर्थिक हालत ठीक ना होने की बावजूद भी दीपक ने कभी हार नहीं मानी और वह निरंतर प्रयास करते रहे। इसी का परिणाम है कि आज उनकी मेहनत रंग लाई। और उन्होंने अपने परिवार का नाम रोशन कर दिखाया है। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। दीपक की अभूतपूर्व सफलता पर हल्द्वानी लाइव की टीम की तरफ से उन्हें ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

To Top