Uttarakhand News

उत्तराखंड:डिग्री कॉलेजों के खोले जाने पर मंथन शुरू,परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट

उत्तराखंड:डिग्री कॉलेजों के खोले जाने पर मंथन शुरू,परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट

देहरादून: प्रदेश में संक्रमण में आई कमी के चलते जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। अब धीरे धीरे सभी गतिविधियां चालू की जा रही हैं। इसी क्रम में अब राज्य के डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। लिहाजा अब जल्द ही सभी कॉलेज खोले जा सकते हैं।

आपको याद होगा कि कोरोना की पहली लहर ने भी पढ़ाई की तमाम व्यवस्थाओं को चोट पहुंचाई थी। हालांकि इसके बाद कुछ समय के लिए प्रयोगात्मक विषयों के लिए कॉलेज ज़रूर खोले गए थे। लेकिन इसके बाद फिर कोरोना की दूसरी लहर आई और कॉलेज दोबारा बंद कर दिए गए। परीक्षाओं को भी टालना पड़ गया। लेकिन अब कोरोना की गति कम हुई है। इसलिए राज्य के तमाम उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Join-WhatsApp-Group

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत इस क्रम में सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। धन सिंह रावत का कहना है कि जल्द ही सभी कुलपतियों को बुला कर बैठक की जाएगी। बैठक और सीएम तीरथ सिंह रावत के अनुमोदन के बाद ही महाविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों को खोलने के बारे में कोई फैसला किया जाएगा। इसके साथ ही 25 जून तक परीक्षाओं का टाइम टेबल भी 25 जून तक तय हो जाने की बातें सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में दर्ज हुई कोरोना वैक्सीन के कारण पहली मौत, केंद्र ने की पुष्टि

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: रुद्रपुर में दिन दहाड़े मचा हड़कंप, विवाद के चलते दो सगे भाइयों को गोलियों से भून डाला

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: DM गर्ब्याल ने जारी की गाइडलाइन, अब हर दिन नियमित रूप से खुलेंगी ये दुकानें, पूरा पढ़ें

यह भी पढ़ें: अजीब: पाकिस्तान में मुफ्त में बर्गर नहीं देने पर पुलिस ने रेस्त्रां के पूरे स्टाफ को किया गिरफ्तार, जानें मामला

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: गोदमु गांव के पूर्व प्रधान ने खुद को मारी गोली,आर्थिक स्थिति बनी वजह!

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल से अवैध हथियारों के साथ पकड़े तीन युवक

To Top