Pithoragarh News

पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू, 15 घंटों का सफर मिनटों में पूरा होगा

Pithoragarh Tourism: Uttarakhand Aviation: Pithoragarh to Delhi Direct Flight:

देवभूमि उत्तराखंड का एक ऐसा जिला जिसे छोटा कश्मीर और स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है। एक ऐसा जिला जो बारों मास पर्यटकों की पहली पसंद बना रहता है। उत्तराखंड के सीमान्त जिले के साथ-साथ यह सबसे सुंदर क्षेत्रों में भी गिना जाता है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ की, जिसके क्षेत्रीय एवं प्राकृतिक सुंदरता के किस्से देश-विदेश में मशहूर हैं। उत्तराखंड को अलग पहचान दिलाने वाले पिथौरागढ़ में गत वर्षों में पर्यटकों की संख्या को कई गुना बढ़त मिली है। पर्यटक पिथौरागढ़ की सुंदरता का आनंद लेने के लिए घंटों तक सड़क का सफर कर के यहाँ की हवा में सांस लेने आते हैं। उन सभी पर्यटकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जिससे उनकी ख़ुशी में बढ़त तो होगी ही साथ ही उनके समय की बचत भी होगी।

जी हाँ, अन्य राज्यों से पिथौरागढ़ आने वाले सभी पर्यटकों को यह जानकार बेहद ख़ुशी होगी कि अब दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए सीधी फ्लाइट (हवाई सेवा) का शुभारम्भ हो चूका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से पिथौरागढ़ सीधी हवाई सेवा का शुभारम्भ किया। बीते दिनों उत्तराखंड के मुख्य शहरों को देश के अन्य मुख्य शहरों से हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत देहरादून एयरपोर्ट से अयोध्या, अमृतसर और पिथौरागढ़ के बाद अब पिथौरागढ़ से दिल्ली हवाई सेवा का नाम भी इस सूची में जुड़ गया है। सड़क के सफर में पिथौरागढ़ से दिल्ली की दूरी तय करने में 15 घंटे का समय लगता है, लेकिन हवाई सेवा शुरू होने से ये सफर एक घंटे में ही पूरा हो जाएगा। बारिश और बर्फ़बारी के बीच यह समय 15 घंटे से बढ़कर कई बार 20 घंटो का भी बन जाता है।

हवाई सेवा का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री धामी कहते हैं कि “लंबे समय से पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की जा रही थी। स्थानीय लोगों की ये मांग अब पूरी हो गई है। हवाई सेवा शुरू होने से दिल्ली और पिथौरागढ़ के बीच कनेक्टिविटी बेहतर बनेगी। यहां पर्यटन भी बढ़ेगा।” बता दें कि एलायंस एयर विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल टी-3 से पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट के लिए आगामी अप्रैल माह से नियमित रूप से उड़ेगा, जिसका किराया लगभग ₹7000 होगा। हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी उत्साह और नए-नए अवसरों के आगमन की आहट को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। आशा यही है कि हवाई सेवा शुरू होने से पिथौरागढ़ में पर्यटन बढ़ने के साथ स्थानीय निवासियों को भी अवसरों के साथ सहूलियत भी मिलेगी।

To Top