Election Talks

हल्द्वानी: राशन कार्ड से नहीं दे पाएंगे वोट, डीएम द्वारा दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें

हल्द्वानी: भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान हेतु कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं। जिसके अनुसार राशन कार्ड से मतदान नहीं किया जायेगा। लेकिन अन्य फोटो पहचान पत्रों से मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि अगर आपका नाम मतदाता सूची में है और आपके पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं है, इसके बाद भी आप वोट दे सकते है। ऐसे में आपको फोटोयुक्त आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैक पास बुक, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो युक्त विभागीय पहचान पत्र, बीएलओ द्वारा दी गयी मतदाता पर्ची जैसे अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने पर आप अपना वोट दे सकेंगे।

बता दें कि समस्त उत्तराखंड 14 फरवरी को मतदान होना है। मत का प्रयोग करने के लिए प्रशासन लोगों को प्रेरित भी कर रहा है। ऐसे में नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से लगातार अहम जानकारियां मतदाताओं को दी जा रही है।

To Top