Nainital-Haldwani News

लालकुआं: पेड़ से लटका मिला वन दारोगा का शव, रात को ड्यूटी पर गए थे जंगल


हल्द्वानी: रविवार को लालकुआं क्षेत्र के जंगल में गुर्जर खत्ते के पास वन कर्मी का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के ही वन कर्मी का शव हल्दू के पेड़ से बंधी रस्सी से लटका मिला।

जानकारी के अनुसार वन कर्मी पिछली रात यानी शनिवार की रात को तकरीबन 11 बजे जंगल की तरफ गया था। जिसके बाद वह वापिस नहीं लौटा। वापिस नहीं लौटा तो वन कर्मी तलाश पर निकल पड़े। रविवार को सुबह वन कर्मचारी जैसे ही जंगल की तरफ पहुंचे, तो उन्हें शव मिला, जिसके बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ के पवन जोशी का सपना पूरा हुआ, पिता के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बनें

यह भी पढ़ें: ऑटो चालक के बेटे को मिली दोहरी खुशी,मैरिज एनिवर्सरी के दिन बने भारतीय सेना के ऑफिसर

वन कर्मियों के मुताबिक यह शव गौला रेंज में वन दारोगा किशोर धपोला (45) पुत्र हयात सिंह निवासी सुनालपुर मोटाहल्दू का था। जानकारी के अनुसार वन दारोगा शनिवार की रात करीब 11 बजे गौला रेंज के गौला रोखड़ में ड्यूटी करने आए थे।

इस दौरान उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल देवरामपुर गेट पर ही खड़ी की थी, और जंगल के अंदर तक का सफर पैदल ही पूरा किया था। चूंकि वन दारोगा की ड्यूटी गौला रोखड़ क्षेत्र में ही थी, इसलिए किसी ने भी खासा ध्यान नहीं दिया। देर रात जब वह घर नहीं आए, तब शंका के कारण जांच पड़ताल व तलाश शुरू की गई।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के मोहम्मद हासिब खान की ईमानदारी को सलाम,पिथौरागढ़ के परिवार को वापस मिला लाखों का मंगलसूत्र

यह भी पढ़ें: मसूरी:तीसरे मंजिल से गिरकर युवक की मौत, दोस्तों ने रात को होटल में की थी पार्टी

बता दें कि रविवार सुबह गौला रोखड़ गुर्जर खत्ता के पास ही दारोगा का शव मिला है। मामले की जानकारी सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने दी और बताया कि मामला पहली नज़र में खुदकुशी का लग रहा है। इसके अलावा पुलिस ने जांच की तो मालूम हुआ कि वन दारोगा पारिवारिक मुद्दों की वजह से तनाव में चल रहे थे।

छेत्रवासियों, वन कर्मियों और परिवारजनों में अति गंभीर माहौल है। उनकी पत्नी और दो बेटों का भी रोते रोते बुरा हाल है। रविवार देर शाम रानीबाग के चित्रशिला घाट में दारोगा के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के आकाश खुल्बे बने सेना में ऑफिसर,वापसी के बाद बेटे का पार्षद करेंगे सम्मान

To Top