Haridwar News

सिडकुल: चार बदमाशों के फिल्मी अंदाज ने उड़ाई उत्तराखंड पुलिस की नींद, सवा करोड़ की लूट का मामला

सिडकुल: चार बदमाशों के फिल्मी अंदाज ने उड़ाई उत्तराखंड पुलिस की नींद, सवा करोड़ की लूट का मामला

हरिद्वार: प्रदेश में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है। सिडकुल यूनीलीवर कंपने से एक करोड़ रुपए से भी अधिक का माल लेकर आ रहे ट्रक को चार हथियार बंद युवकों ने हूबहू फिल्मी अंदाज में लूट लिया। घटना हरिद्वार रुड़की हाइवे पर पतंजलि योगपीठ के पास घटित हुई। जैसे तैसे ट्रक चालक ने पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है।

दरअसल सिडकुल की हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी से करीब सवा करोड़ का सामान लेकर एक ट्रक चला था। इसे लेकर ट्रक चालक राजेश निवासी चितिशापुर हुसैनगंज फतेहपुर हरियाणा के हसनगढ़ के लिए निकले थे। देर रात हरिद्वार हाइवे पर स्थित पतंजलि योगपीठ के पास पहुंचते ही एक कार ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया।

कार के अंदर से चार युवक निकले जो हथियारों से लैस थे। चारों युवकों ट्रक चालक को बंदूक के निशाने पर रखकर ट्रक में सवार हो गए। ट्रक थोड़ी देर घुमाने के बाद उसके सामान को एक जगह दूसरे ट्रक में शिफ्ट किया गया। सुबह करीब छह बजे चालक को मंगलौर बाईपास पर हाथ बांधकर छोड़कर चारों युवक फरार हो गए।

बाद में जैसे तैसे ट्रक चालक ने हाथ खोले और पुलिस को पहुंचकर सब बताया। पुलिस की टीम के तो होश ही उड़ गए। एसओ संजीव थपलियाल तुरंत ही पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस पड़ताल में जुटी है मगर अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है। एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि सुबह नौ बजे सूचना मिली। उन्होंने बताया कि चालक घटना का स्थान और चारों आरोपितों का हुलिया बता पाने में असमर्थ है।

बता दें कि पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। जिससे पता चला है कि कस्बा बहादराबाद क्षेत्र में बने टोल प्लॉजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में ट्रक गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके कुछ किमी बाद वारदात को अंजाम दिया गया। इसी बीच चालक की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ रही है।

दरअसल छानबीन में चालक की जेब से निकले दस हजार रुपयों ने कहानी को नया मोड़ दिया है। चालक के मुताबिक यह रकम बदमाश उसे दे गए हैं। कई पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। एसओ संजीव थपलियाल का कहना है कि मामले में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है।  

To Top