Uttarakhand News

जल्द खत्म होगी जाम की समस्या, ज्योलीकोट से गरमपानी तक बनेंगे चार टू-लेन पुल


हल्द्वानी: जाम से मुक्ति दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग नेशनल हाइवे-87 पर लगभग चार टू लेन पुल बनाने जा रहा है। इस हाइवे पर ज्योलीकोट से गरमपानी तक चार पुलों के निर्माण को मंजूरी मिलना, आए दिन होने वाली जाम संबंधी परेशानियों के लिए भी उचित रहेगा। । बता दें कि इस हाइवे पर वाहनों के अधिक दबाव के कारण रोज़ाना लंबे लंबे जाम देखने को मिल जाते हैं। जिसके कारण वाहन चालकों और सवारियों को भी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए ज़्यादा समय लग जाता है। इन्हीं सब समस्याओं के मद्देनज़र विभाग ने चार टू लेन पुलों को बनाने की तैयारी कर ली है।

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ज्योलीकोट से गरमपानी तक जिन चार टू लेन पुलों को बनाने की तैयारियां कर रहा है, उन्हें लगभग 17 करोड़ की लागत से तैयार किया जाना है। बता दें कि इस निर्माण के लिए डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है। जिसे बहुत जल्द विभाग द्वारा भारत सरकार को प्रस्तावित भी किया जाना है। बहरहाल इस रास्ते पर पुल का निर्माण होना अति आवश्यक हो चला था क्योंकि मार्ग के संकरे और कम चौड़ा होने के कारण वाहनों को खासा दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी पहुंचे BCCI के पूर्व उपाध्यक्ष और CAU के सचिव महिम वर्मा,हर जिले में टर्फ विकेट होना जरूरी

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के बाद टीम उत्तराखंड मैदान पर उतरेगी,10 जनवरी को पहला मैच

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह प्रस्तावित पुलों का निर्माण एनएच विभाग की ओर से किया जाएगा। चार पुलों में से दो पुल ज्योलीकोट-भूमियाधार में और दो टू-लेन पुल रामगाढ़ व दोपाखी में बन कर तैयार किए जाएंगे। रामगाढ़ नदी पर 36 मीटर, दोपाखी के नज़दीक 9.3 मीटर, भूमियाधार के बीच 15-15 मीटर के दो पुलों का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि सभी पुल पुराने पुलों के ही बगल में बनाए जाएंगे।

नेशनल हाइवे-87 पर रोज़ाना हज़ारों वाहन हल्द्वानी, हरिद्वार, पिथौरागढ़, बरेली, अल्मोड़ा, दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम, चंडीगढ़, देहरादून, डीडीहाट, बागेश्वर, कर्णप्रयाग की ओर आते जाते रहते हैं। साथ ही इस मार्ग से कई पर्यटन स्थल भी जुड़े हुए हैं। जिसमें कैंची धाम, गोल्ज्यू मंदिर अल्मोड़ा, कसार देवी, सूर्य मंदिर कटारमल, कौसानी, चौबटिया गार्डन, गोल्फ मैदान रानीखेत, दूनागिरी मंदिर, बागनाथ मंदिर, हाट काली मंदिर गंगोलीहाट, कोटगाड़ी मंदिर और भी कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग नैनीताल के सहायक अभियंता एमसी जोशी ने जानकारी दी और बताया कि नेशनल हाइवे-87 पर लगभग चार टू लेन पुल बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी चल रही हैं। इसके लिए 17 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया है। उन्होंने बताया पहले पुलों का निर्माण होगा,उसके बाद ही एनएच का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके अलावा सहायक अभियंता का मानना है कि पुलों के बनने से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। साथही उन्होंने जानकारी दी कि नए पुलों के बनते ही पुराने पुलों पर से वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवाओं के लिए सुनहरा मौका,15 फरवरी से रानीखेत में फौज की भर्ती,पंजीकरण करें

यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़: बेटे ने मां को दिया नया जीवन,मां को गुलदार के मुंह से खींच लाया बेटा

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में जख्मी लोगों को बचाने वाले को उत्तराखंड पुलिस देगी एक लाख का इनाम

यह भी पढ़ें: तिलसारी गांव में जंगली सुअर ने सात वर्षीय बच्ची पर किया हमला, बेटी को बचाने गए 5 लोग भी घायल

To Top