Nainital-Haldwani News

जो बच्चा पढ़ नहीं सकता उसे हम पढ़ाएंगे, हल्द्वानी में तीन दोस्तों का नया प्रोजेक्ट… संपर्क करें

हल्द्वानी: पढ़ाई से कोई बच्चा दूर ना हो और इस दिशा में कई ग्रुप व संस्थाएं काम कर रही हैं। शिक्षा ही बदलाव की नींव है और इसी लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए भारत का वैभव ग्रुप सामने आया है। निर्धन बच्चों और कोविड में अपने माता पिता को खो चुके बच्चों के लिए ग्रुप ने निशुल्क शिक्षा मुहिम शुरू की है। ऐसे बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग और अंग्रेज़ी की तैयारी करवाएगा और कोचिंग शुरू भी हो गई है। आगे पढ़ें…

पिछले २ महीने से कई ऐसे बच्चे सामने आए हैं जिन्हें मार्गदर्शन दिया जाना बेहद जरूरी है। बता दें कि अस प्रोजेक्ट को मोटिवेशनल स्पीकर और शिक्षाविद वैभव पांडे के लीड कर रहे हैं। उनके साथ विख्यात करियर काउन्सिलर अंशुल वशिष्ठ और गणित के एक्स्पर्ट मयंक गर्ग जुड़े हैं जो अपने-अपने क्षेत्र पहले ही कई मुकाम स्थापित कर चुके हैं। निर्धन बच्चों के लिए पढ़ाई के कैम्प का आोजन भी भारत का वैभव ग्रुप कर रहा है। आगे पढ़ें…

निर्धन बच्चों का यह सेवाएँ दिलाने के लिए आप ग्रुप के नम्बर:7983056191 पर कॉल कर सकते हैं । ग्रुप की कोशिश है कि पढ़ाई के साथ बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ा जाए और यह संस्कृति के प्रचार-प्रसार कारगर साबित होगा। वैभव पांडे ने बत्या कि काफी कम समय में लोग भी इस अच्छे कार्य से जुड़ने लगे हैं । क़रीब तीन हज़ार लोग इस ग्रुप में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं । शिक्षा पर सभी का हक़ है इस सोच को ग्रुप आगे बढ़ा रहा है । ग्रुप से जुड़कर योगदान देने हेतु 7983056191 इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

To Top