Nainital-Haldwani News

बांग्लादेश की जीत ने गोपाल भट्ट को बनाया नंबर वन, एक झटके में व्यापारी बन गया करोड़पति

हल्द्वानी: क्रिकेट सीजन के शुरू होने के बाद से अब  क्रिकेट फेंटेसी लीग के विजेता सामने आने लगे हैं। उत्तराखंड के कई लोगों को  ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल जैसी एप्स ने करोड़पति बनाया है। फेंटेसी लीग में क्रिकेट के ज्ञान का इस्तेमाल कर टीम बनानी पड़ती है  और पहले नंबर पर आने वाला विजेता करोड़पति बन जाता है। उत्तराखंड के मजदूरी करने वालों से लेकर पुलिसकर्मियों ने भी फेंटेसी लीग में सफलता पाई है।  हालांकि इस तरह के गेम्स में जोखिम होता है और हल्द्वानी लाइव इसे बिल्कुल भी प्रमोट नहीं करता है।

फेंटेसी लीग में भाग लेने से नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ के व्यापारी की किस्मत बदल गई। क्रिकेट के ज्ञान ने व्यापारी को केवल 49 रुपए में करोड़पति बना दिया। हल्दूचौड़ निवासी एक व्यवसाई गोपाल भट्ट की टीम को ड्रीम-11 में पहला स्थान मिला है। बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले ने उन्हें करोड़पति बना दिया।

हल्दूचौड़ निवासी गोपाल भट्ट गौला रोड में फैशन प्वाइंट नाम से दुकान का संचालन करते हैं। गोपाल भट्ट ने ड्रीम 11 पर बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गये टी-20 मैच 11 खिलाड़ियों की टीम चुनी। मुकाबले के खत्म होने के बाद उन्हें नोटिफिकेशन आया कि वह पहले स्थान पर रहे हैं और उन्होंने एक करोड़ रुपए जीते हैं। टैक्स कटने के बाद करीब 70 लाख रुपए उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। गोपाल ने केवल 49 रुपए में अपने क्रिकेट के ज्ञान से किस्मत बदल दी है। उनकी टीम को 714.50 पाइंट मिले। उनकी विजेता बनने की खबर के सामने आने के बाद बधाई आने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं हर कोई ये भी सोच रहा है कि काश उनकी किस्मत भी गोपाल की तरह चमक जाए।  

To Top