Nainital-Haldwani News

नैनीताल में मौसम ने ली करवट, बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ गई ठंड

हल्द्वानी: नैनीताल के मौसम ने अचानक करवट ली है। शुक्रवार दोपहर बाद तेज बारिश के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि भी हुई। इसके बाद जिले का तापमान गिरा है और मैदानी इलाकों में ठंड हवा चल रही है। वहीं नैनीताल की पहाड़ियों व सड़कों पर ओलों की बर्फ जैसी सफेद चादर बिछ गई।

बारिश व ओलावृष्टि के बाद ठंड भी बढ़ गई है जो पर्यटकों दुविधा में डाल रही है। वहीं ओले गिरने की वजह से वाहनों को चलने में दिक्कत हुई। इस वजह से मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया। बारिश के बाद नैनीताल नगर के नाले उफान पर आ गए और सड़कें जलमग्न हो गई। इस वजह से शहर के अंदर जाम लग गया हालांकि ठंड के बढ़ने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि गर्मी से निजात पाने के लिए महानगरों से पर्यटक नैनीताल पहुंच सकते हैं।

बता दें कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिन मौसम में उलटफेर की संभावना जताई है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है

To Top
Ad