Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने केंद्र सरकार के बजट को बताया निराशाजनक

हल्द्वानी: केंद्र सरकार ने बुधवार को बजट जारी किया। बजट के जारी होने के बाद से तमाम प्रतिक्रिया दी जा रही है। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश बजट से निराश दिखें। उन्होंने कहा कि बजट देखकर यह लग रहा है देश के एक दो बड़े उद्योगपतियों के घरों में यह बजट बनता हैं जिसे देश की वित्तमंत्री इस बजट को प्रस्तुत करती हैं। केंद्र सरकार अभी तक रोज़गार देने में सामर्थवान नहीं रही है। अग्निपथ जैसी योजना को अबतक वापस नहीं लिया।

हल्द्वानी विधायक ने कहा कि भारतीय सेना को भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ हमे उम्मीद थी की इस बजट में जोशीमठ के लिए भी आर्थिक पैकेज होगा लेकिन बजट में ऐसा कोई पैकेज नहीं था। और ख़ास कर उत्तराखंड वासियों के लिए यह बजट निराशाजनक रहा। इस बजट में उत्तराखंड के लिए एक भी ऐसी चीज़ नहीं हैं जिसमें उत्तराखंड के लिए कुछ हो।

To Top