हल्द्वानी: शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना को दूसरी बार हराकर काम पर वापिस लौटने के बाद से ही हल्द्वानी के मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला काफी एक्टिव नज़र आ रहे हैं। मेयर ने एक बार फिर जनता के बीच पहुंचना शुरू कर दिया है।
इतना ही नहीं उन्होंने सिर्फ तीन दिनों के अंदर नगर निगम के माध्यम से 80 लाख के विकास कार्यों की बुनियाद खड़ी कर दी है। हल्द्वानी के प्रमुख पार्कों में से एक दीनदयाल पार्क का सुंदरीकरण 14 लाख से भी अधिक की राशि से होना है। इसका शिलान्यास भी बुधवार को किया गया।
यह भी पढ़ें: जनशताब्दी ट्रेन का बदला नाम,अब पूर्णागिरि एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी यह ट्रेन
आपको बता दें कि दीनदयाल उपाध्याय पार्क भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से नैनीताल रोड पर स्थित है। इसी पार्क के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला ने बुधवार को पार्क स्थल पर पहुंच कर किया। कुल 14.72 लाख से इस पार्क का रेनोवेशन किया जाना है।
हल्द्वानी शहर के महापौर की माने तो पार्क में कई एक काम होने हैं, जैसे :-
1. बैठने के लिए बैंच बनेंगी
2. पर्याप्त हरियाली, फूल, पौधे, आदि लगाए जाएंगे
3. चहलकदमी करने के लिए पाथ भी बनाया जाएगा
4. बच्चों के लिए झूले लगाए जाएंगे
5. उत्तराखंड की संस्कृति व प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाती सुंदर चित्रकारी भी बनाई जाएगी
6. अमृत योजना के तहत पार्क में भूमिगत टैंक बनेगा, जिसमें बारिश का पानी जमा कर पौधों की सिंचाई की जाएगी
बुधवार को हुए इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मेयर के अलावा भाजपा के अन्य नेता और लोग भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: आवारा पशुओं को मिलेगा घर, हल्द्वानी नगर निगम गौलापार में बनाएगा पशु बाड़ा
यह भी पढ़ें: देहरादून-काठगोदाम स्पेशल एक्सप्रेस में मिलेगी शताब्दी एक्सप्रेस वाली सुविधा
कुछ दिन पूर्व ही हल्द्वानी शहर के मेयर डॉ. रौतेला कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के परास्त कर ऑफिस के कामों पर वापिस लौटे हैं। लौटने के बाद से हर दिन कार्यक्रम करने में जुटे हुए हैं। आईए आपको तीन दिनों के कार्यों का ब्यौरा बताएं :-
सोमवार को हाइडिल गेट के पास 40.44 लाख की लागत से होने वाले नाला निर्माण कार्य की शुरुआत की
मंगलवार को राजपुरा में 24.86 लाख की लागत से नाला कवरिंग कार्य का शुभारंभ भी किया गया
बुधवार को दनदयाल पार्क में होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ कर दिया।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में पंतनगर यूनिवर्सिटी से रिटायर दो कर्मियों की मौत,कार के उड़े परखच्चे
यह भी पढ़ें: जंगलों की आग पर कैसे काबू पाएं, द्यांगण और बहूली के जंगलों में आग लगने से दहशत