हल्द्वानी: साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन फलते-फूलते जा रहे हैं। भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे लूटना तो जैसे अब आम बात हो गई है। आधुनिक ज़माने में इंटरनेट के जितने ज़्यादा फायदे हैं उतने ही नुकसान भी सामने आ रहे हैं। हल्द्वानी निवासी एक फौजी के खाते से 60 हज़ार रुपए की मोटी रकम गायब होने की खबर सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुखानी स्थित हीरानगर निवासी मंजू ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। उनका कहना है कि उनके पति के अकाउंट से 60 हज़ार रुपए निकाल लिए गए हैं। पत्नी ने बताया कि पति मनवर सिंह महर रेजीमेंट में हवलदार हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती जालंधर में है।
यह भी पढ़ें: जनता के भरोसे पर फिर खरी उतरी नैनीताल पुलिस, ठग से रिकवर किए करीब आठ लाख रुपए
हुआ यह कि सोमवार रात हवलदार के पीएनबी के खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया। पति ने पत्नी मंजू से जानना चाहा कि कहीं उन्होंने को रुपए नहीं निकाले। तब पता चला कि यह कारनामा किसी और का नहीं बल्कि साइबर अपराधियों का है।
हवलदार की पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति का पंजाब नेशनल बैंक की मंगलपड़ाव शाखा में ज्वाइंट सैलरी अकाउंट है। जिसका एटीएम उनके व पति के पास ही रहता है। पत्नी मंजू कहती हैं कि उनके पति ने किसी को एटीएम नंबर नहीं बताया था। कोई कॉल भी नहीं आया है।
इसके बाद से पुलिस को साइबर अपराधियों द्वारा एटीएम क्लोन कर घटना को अंजाम देने की आशंका है। फिलहाल मनवर सिंह ने अपना एटीएम बंद करा दिया है। बैंक से पता चला है कि रुपए जालंधर के ही किसी एटीएम से निकाले गए हैं। बहरहाल पुलिस घटनास्थल जालंधर बताकर वहीं शिकायत दर्ज करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहले जहर गटका फिर प्रेमी जोड़े ने लगाई अस्पताल को दौड़, युवक की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर: 31 मार्च तक बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल, जरूर पढ़ें
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, एक अप्रैल से इस उम्र के लोगों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने तुंणगी गांव के प्रधान को सराहा,ऐसे ही युवाओं को करना है उत्तराखंड का भला