Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी का उभरता हुआ सितारा, शौर्य ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीते तीन गोल्ड मेडल

हल्द्वानी: हमारे राज्य की सबसे खूबसूरत बात यह है कि, यहां केवल क्रिकेट नहीं बल्कि सभी खेलों को बराबर तरजीह दी जाती है। विभिन्न खेलों का जगह जगह आयोजन होना भी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन का कारण बनता है। हल्द्वानी मिनी स्टेडियम (Haldwani Badripura Mini Stadium) में भी उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें हल्द्वानी के शौर्य ने तीन स्वर्ण पदक (Haldwani Shaurya wins 3 gold medals) अपने नाम किए हैं।

बता दें कि बद्रीपुरा स्थित मिनी स्टेडियम में तीन दिवसीय उत्तराखंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Three Day Uttarakhand Open Badminton Tournament) का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में तकरीबन 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने यहां आकर खिलाड़ियों से बातचीत भी की।

Join-WhatsApp-Group

इसी प्रतियोगिता में बैडमिंटन खिलाड़ी हल्द्वानी निवासी शौर्य यादव ने तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। शौर्य ने अंडर 13 सिंगल, अंडर 15 सिंगल और अंडर 13 डबल्स में गोल्ड जीता है। आपको बता दें कि शौर्य के पिता केके यादव हल्द्वानी के बिड़ला स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर (Haldwani Birla Sports Teacher) हैं। शौर्य की इस सफलता से हर कोई गदगद है। हमारी टीम की तरफ से शौर्य सहित सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।

To Top