Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में चोरों ने किया नाक में दम, दो हफ्ते में 22 गाड़ियां गायब

File Photo
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad
Ad

हल्द्वानी: शहर में चोरी के मामले अब निरंतर रूप से सामने आ रहे हैं। विगत कुछ समय से चोरी की खबरों ने लोगों के भीतर डर पैदा कर दिया है। कभी दुकान में चोरी तो कभी बाइकों की चोरी, पुलिस के लिए भी यह किसी सिरदर्द से कम नहीं है। पिछले 15 दिनों में हल्द्वानी की विभिन्न जगहों से हुई 22 से अधिक बाइकों की चोरी में से पुलिस ने दस बाइक व स्कूटी रिकवर की हैं।

24 सितंबर को रामलीला मोहल्ले से बनभूलपुरा निवासी मोहसिन की स्कूटी चोरी हुई। इसी दिन रामपुर रोड स्थित तिवारी जनरल स्टोर के पास से पनियाली निवासी गगन सिंह थाना की स्कूटी चोरी हो गई। इससे पहले 16 सितंबर को काठगोदाम निवासी सुनील कुमार की बाइक रामपुर रोड से अथवा 18 सितंबर को पंजाबी कालोनी निवासी अमनदीप सिंह की बाइक गुरुद्वारे के पास से चोरी हो गई।

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा कि पुलिस की रात्रि गश्त को और पुख्ता कर दिया गया है। बाइक व स्कूटी चोरों को पकड़ा गया है। जल्द सभी आरोपितों को पकड़ा जाएगा। बता दें कि अभी तक पकड़े गए अधिकांश चोर बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिन्होंने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी करने की बात कबूली है।

To Top