देहरादूनः राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई क्षेत्रों बारिश हो रही है। मानसून के आते मौसम आए दिन अपना मिजाज बदल रहा है। सोमवार शुबह से ही राज्य के कई क्षेत्रोंं में बारिश हो रही है। हल्द्वानी, राजधानी देहरादून समेत पहाड़ी इलाकों में बारिश से मौसम में ठंडक भी बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के सात जिलों में अगले चार दिन भारी बारिश हो सकती है। इसके चलते वहीं प्रशासन भी अलर्ट हो गया। सोमवार से हो रही भारी के चलते सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीॆं राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार नौ जुलाई से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।
बता दें कि राजधानी दून, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी और पौड़ी जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बादल छाये रहने और बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। राज्य में मानसून आने के बाद से मौसम विभाग लगातार भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है। इसको देखते हुए राज्य आपदा परिचालन केंद्र सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दे दिए गए हैं।
मौसम केंद्र निदेशक के बिक्रम सिंह का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून राज्य के ज्यादातर इलाकों में पहुंच चुका हैं। उनका कहना है कि शुक्रवार 12 जुलाई तक राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। उसके बाद मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है।
वहीं भारी बारिश के बाद चम्पावत जिले में NH 09 टिपिन टॉप पर बंद हो गया है। वहीं बारिश के वजग से हाईवे पर लगातार पत्थर और मलवा आ रहा है। मसूरी-टिहरी बाईपास पर लक्ष्मण पुरी के पास सोमवार को दोपहर में भूस्खलन हो गया, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हल्द्वानी में सोमवार दिन से भारी हो रही है। शाम में कुछ देर के लिए बारिश रुकी तो सही लेकिन रात होते ही फिर से बारिश शुरू हो गई। इसके चलते शहर के इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश के चलते घरों में पानी घुस गया है। वही सड़के, नालियां सब पानी से भर चुकी हैं।
छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स