Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में महिला के साथ ठगी, मोबाइल टावर लगाने वाले मैसेज से रहना सावधान

हल्द्वानी: साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठग नए-नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। कई बार आप भी सोच में पड़ जाएंगे की लोगों की मेहनत की कमाई लूटने के लिए ठग क्या-क्या करने को तैयार है।

हल्द्वानी में हीरानगर क्षेत्र निवासी महिला के साथ ठगी हुई है। उन्होंने कुछ दिन पहले मोबाइल टावर लगाने को लेकर आए संदेश में क्लिक किया और अप्लाई कर दिया। इसके बाद ठग ने फर्जी दस्तावेज बनाकर भेजे और अपने झांसे में लेकर 20 हजार रुपए खाते से निकाल लिए। ठगी का अहसास होने के बाद महिला ने बैंक पहुंचकर खाते को फ्रीज कराया और फिर कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।

कोतवाली पहुंचकर महिला बताया कि मोबाइल पर टावर लगाने का एक मैसेज आया। जब उसने लिंक खोला तो उसमें कुछ डिटेल भरने के बारे में बोला। उसने पूरी जानकारी भर दी। इसके बाद उसके पते पर एक पार्सल पहुंचा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की रानू कनवाल को दें बधाई, वन दरोगा के लिए हुई चयनित

उसने पार्सल खोला तो उसमें मोबाइल टावर के संबंध में कुछ दस्तावेज थे। ठग ने उन्होंने एप डाउनकर कर फिंगरप्रिंट लगाने को कहा, उसने फिगर प्रिंट लगाया तो थोड़ी देर में उसके बैंक खाते से 20 हजार रूपए कटने का मैसेज आया। इसके बाद महिला ने बैंक अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और फिर कोतवाली पहुंचकर साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।

To Top
Ad