उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले 92 हो गए है। नैनीताल जिले में पिछले एक हफ्ते में पांच मामले सामने आए हैं। लगातार मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए प्रशासन कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। इस दिशा में कार्य शुरू हो गया है। डीएम सविन बंसल ने जिले में प्रवासियों का रेंडम कोरोना जांच के निर्देश दिए थे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भारती राणा ने स्वास्थ्य विभाग की सैम्पल कलेक्शन टीमों की तैनाती करते हुए, जनपद में सैम्पल लिये जाने हेतु 5 कलेक्शन सेंटर बनाये हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भारती राणा ने बताया कि बेतालघाट,सुयालबाडी, गरमपानी क्षेत्र मेंआये प्रवासियों की लाइन लिस्टिंग एवं सैंपल लेने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी को कलेक्शन सेन्टर बनाया है। इसी तरह भवाली, भीमताल व रामगढ क्षेत्रों का कलेक्शन सेन्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवाली, पदमपुरी,ओखलकांडा क्षेत्र के प्रवासियों हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पदमपुरी, कालाढूगी,कोटाबाग, बैलपडाव के प्रवासियों हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालाढूगी व मोटाहल्दू, लालकुआं,बिन्दुखत्ता क्षेत्र मे आये प्रवासियों की लाईन लिस्टिंग एवं कोरोना सैम्पल लेने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू को कलैक्शन सेन्टर बनाया गया है।
जहां पर स्वास्थ्य टीमे तैनात कर दी गई है ताकि बाहर से आये कोरेन्टीन व्यक्ति के सैम्पल उनके क्षेत्रों में ही लिये जा सकें, उन्हे ताकि उन्हे दूर ना जाना पडे। डीएम बंसल ने निर्देश दिये है कि जनपद मे आये प्रवासियों का 5 प्रतिशत लोगों का रेंडम सैम्पलिग किये जांए तथा 65 वर्ष व उससे अधिक आयु वाले प्रवासियों का शतप्रतिशत कोरोना सैम्पलिंग की जाए। उन्होेने सम्बन्धित क्षेत्र की आईआरटी की टीम (एसडीएम, सीओ, एसीएमओ, एमओआईसी)को तैनात रहने के निर्देश दिये है।
यह भी पढ़ें:नैनीताल के रामगढ़ पहुंचा कोरोना वायरस, एक हफ्ते में बदल गई है तस्वीर
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड: आप भी कहलाएंगे कोरोना वॉरियर्स, DGP द्वारा दिए अधिकार का इस्तेमाल करें
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में सामने आया एक और कोरोना का मामला, महाराष्ट्र से लौटा था युवक
यह भी पढ़ें:आने वाला है चक्रवाती तूफान, 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
यह भी पढ़ें:कोरोना काल में मदद के लिए आगे आई पहाड़ की 80 साल की आमा,दान की पूरी कमाई