Nainital-Haldwani News

सांड़ से टकराई हल्द्वानी से दिल्ली जा रही ट्रेन, इंजन हुआ फेल

हल्द्वानी: काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस में सोमवार रात बड़े हादसे का शिकार होने से बची। दरअसल रात को ट्रेन की चपेट में सांड़ आ गया था। इससे इंजन का हॉर्स पाइप फट गया। मामले के बारे में पता चलते ही रेल विभाग ने रेलगाड़ी को ले जाने के लिए दूसरा इंजन भेजा। करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान दिल्ली से आने वाली संपर्क क्रांति व काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस भी देर से पहुंची।

खबर के अनुसार सोमवार की देर शाम को काठगोदाम से दिल्ली को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात्रि 9.08 पर काठगोदाम से निकली। ट्रेन हल्दुचौड़ के पास ही थी कि रेलवे ट्रैक पर आया एक सांड ट्रेन की चपेट में आ गया। दोनों की भिड़ंत काफी तेज थी। ब्रेक लगाते-लगाते भी सांड रेलगाड़ी के इंजन में फंस गया और काफी दूर तक घसिटता चला गया।

इसके चलते रेलगाड़ी के इंजन का हार्स पाइप फट गया। इस हादसे में सांड की दर्दनाक मौत हो गई। रेलगाड़ी से सांड की टक्कर के बाद लगे झटके ने यात्रियों को भी परेशानी में डाल दिया था। घटना की जानकारी गाड़ी के चालक ने कंट्रोल रूम को दी। वरिष्ठ यातायात निरीक्षक मोहन राम मौके पर पहुंचे और लालकुआं स्टेशन से दूसरे इंजन को मौके पर मंगाया।

इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। रानीखेत एक्सप्रेस के खराब होने के कारण दिल्ली से काठगोदाम आने वाली संपर्क क्रांति भी करीब सवा घंटा देरी से काठगोदाम को रवाना हुई। इसके अलावा काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली बाघ एक्सप्रेस भी हल्द्वानी से करीब 45 मिनट देरी से लालकुआं को रवाना हुई।

To Top