Nainital-Haldwani News

कोरोना सहायता के लिए हल्द्वानी में बना कंट्रोल रूम, 4 हेल्पलाइन नंबर जारी हुए

हल्द्वानी: कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इस चुनौतीपूर्ण वक्त में लोगों को पैनिक व अफवाह से बचाया जाए, इसके लिए नैनीताल जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिए चार हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया है हल्द्वानी में संचालित कोविड-19 कन्ट्रोल रूम में धनपत कुमार मुख्य कृषि अधिकारी तथा एबी काण्डपाल अधिशासी अभियंता लोनिवि को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

मुख्य कृषि अधिकारी के सहयोगी के रूप में व्योमा जैन जिला प्रोवेशन अधिकारी तथा डीपी सिंह सहायक निदेशक डेयरी को समयबद्ध किया गया है जबकि काण्डपाल के साथ धीरज सिंह कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी तथा कमल जोशी सहायक श्रम आयुक्त कार्य करेगे। उन्होने बताया कि डाॅ. राजेश रंजन उप परियोजना निदेशक तथा भूपेन्द्र सिंह बिष्ट सहायक निदेशक डेयरी को आरक्षित रखा गया है।

कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी धनपत कुमार ने बताया है कि कोविड-19 से सम्बन्धित सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा जन समस्याओं के निस्तारण के लिए हल्द्वानी में कन्ट्रोल रूम 24 घण्टें कार्यरत है। इस कन्ट्रोल रूम चार लैंड लाइन नंबर 05946-250044,250077,297722तथा 281234 निरंतर कार्यरत है। उन्होने जन साधरण से कहा है कि कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी तथा समस्या के लिए इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।

मुख्य विकास अधिकारी/इंसीडेन्ट कमाण्डर कोविड-19 नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया है कि वर्तमान कोविड -19 के बढते मामलों दृष्टिगत हल्द्वानी में पूर्व में स्थापित कोविड नियंत्रण कक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में कोविड केयर सेन्टर्स, स्टेजिंग एरिया, मिनी स्टेडियम आदि में पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि अखिलेश कुमार शुक्ला, सहायक निदेशक बचत (मो. 94524-63700) तथा पीएस भण्डारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (मो.97566-96810) नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि इंद्र सिंह हालसी मुख्य प्रसार अधिकारी (मो. 63965-95524) तथा एम.सी.जोशी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी(मो.84768-14425) को आराक्षित रखा गया है। उन्होने तैनात किये गये नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कोविड-19 के दौरान आंवटित कार्यो को तत्परता के पूरा करें।

To Top