Nainital-Haldwani News

राहत भरी खबर, हल्द्वानी निलकंठ हॉस्पिटल के पांच डॉक्टरों की रिपोर्ट नेगेटिव आई


हल्द्वानी: निलकंठ हॉस्पिटल से राहत की खबर सामने आ रही है। प्रशासन डॉक्टरों के सैंपल कोरोना वायरस जांच के लिए भेजे गए थे , जिसमें से 5 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह एक राहत भरी खबर है क्योंकि दो दिन पूर्व एक कोरोना वायरस संक्रमित की मौत हॉस्पिटल में हुई थी।

इसके बाद पूरे हॉस्पिटल में आपतकाल और ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया था। एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार डॉ. दीपक पवार, डॉ. भुपेन्द्र बिष्ट, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. अपूर्वा गुप्ता और डॉ. प्रेक्षा पांडे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।जिसके बाद नीलकंठ अस्पताल के पूरे स्टॉफ और सभी डॉक्टरों के परिजनों ने राहत की सांस ली है।

Join-WhatsApp-Group

वहीं आज मरीजों और तीमारदारों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उन्होंने पिछले 2 दिन से इलाज़ ना मिलने, डिस्चार्ज ना करने और खाना ना मिलने का आरोप लगाया। हंगामा की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और उनकी तीमारदारों के बीच नोंकझोंक हुई। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि मरीजों को सभी सविधाएं दी जाएंगी।

To Top