Nainital-Haldwani News

मार्च में मालामाल हुआ हल्द्वानी रोडवेज डिपो, एक महीने की कमाई तीन करोड़ पार पहुंची

हल्द्वानी: रोडवेज के लिए मार्च का महीना खुशियां लेकर आया। हल्द्वानी डिपो ने तो कमाई के मामले में झंडे गाड़ दिए। डिपो ने रोज़ के तौर पर करीबन 11 लाख रुपए की कमाई की है। जिससे रोडवेज को खासा मदद मिली है। मार्च के बाद अप्रैल के शुरुआती दिन भी काफी बेहतर रहे हैं।

पिछले साल कोरोना के कारण रोडवेज बसों का संचालन ना होने से विभाग को खासा नुकसान झेलना पड़ा था। घाटे में गए रोडवेज को इस साल के शुरुआत से ही कमाई के ग्राफ में अच्छी उछाल मिली है।

यह भी पढ़ें: पवनदीप राजन कोरोना संक्रमित पाए गए… इंडियन आयडल की कैसे होगी शूटिंग

यह भी पढ़ें: ड्रीम 11 ने खोली नैनीताल के हरीश की किस्मत, IPL से पहले जीते 2.5 लाख रुपए

मार्च महीना होली का महीना था। जिस कारण काफी प्रवासियों ने होली पर बाहरी शहरों से आना-जाना किया। दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के अलावा पंजाब रूट की बसों ने जमकर कमाई की।

यही वजह थी कि हल्द्वानी डिपो ने मार्च माह में तीन करोड़ 41 लाख रुपये कमाकर सरकार के खाते में जमा करवाए। बता दें कि बेड़े के लिहाज से हल्द्वानी व काठगोदाम डिपो ने हमेशा मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, इन जिलों की हालत नाजुक

यह भी पढ़ें: ईमानदारी को सलाम, हल्द्वानी बाजार में मिला कीमती IPHONE वापस लौटाया

इस महीने नैनीताल, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ आदि रूट का परिणाम भी काफी बेहतर रहा। स्टेशन इंचार्ज कापड़ी के अनुसार 13 मार्च को रोडवेज ने सबसे ज़्यादा 13 लाख 34 हजार रुपये कमाए थे।

इस महीने की कमाई

एक अप्रैल – 12 लाख रुपए

दो अप्रैल – 11.30 लाख रुपए

तीन अप्रैल – दस लाख रुपए

चार अप्रैल – 11 लाख रुपए

पांच अप्रैल – 11.95 लाख रुपए

छह अप्रैल – साढ़े दस लाख रुपए

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट का आदेश, कार में अकेले बैठने पर भी पहनना होगा मास्क वरना होगा चालान

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबरों का सतपाल महाराज ने किया खंडन,वीडियो जारी हुआ

To Top