नैनीतालः नैनीताल से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां नीताल नगर के पास थापला में एक बच्चा गाड़ी के नीचे आ गया। और उसकी मौत हो गई। बच्चे की उम्र डेढ़ साल बताई जा रही है। और वो घर के अंदर के आंगन में खेल रहा था।
बता दें कि घटना खुर्पाताल के पास थापला गांव की है। हादसा तब हुआ जब बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था। और गाड़ी का पीछा करते समय बच्चा बागकर गाड़ी के पीछे आ गया। और पिकअप से टकरा गया। और चोटिल होकर बेहोश हो गया। परिवार के लोग तुरंत बच्चे को लेकर बीडी पांडे अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
थापला निवासी ग्राम प्रधान नीमा नेगी का ये एकलौता बच्चा था। बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कोविड-19 के चलते बसों का किराया डबल, ये है नए किराए की लिस्ट
यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में शर्तों के साथ खुलेंगे आधार सेवा केंद्र , डीएम सविन बंसल ने दिए निर्देश
यह भी पढ़ेंः नैनीताल में युवक ने बीच बाजार किया शादी का इजहार,लड़की ने किया इनकार
यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में गलत जानकारी देकर कार्ड बनाने वालों को नहीं मिलेगा राशन, होगी कार्रवाई
ps-amar ujala