Nainital-Haldwani News

नैनीताल जेल बनेगी कोरोना प्रीवेंटिव सेंटर,कैदियों को भेजा जाएगा हल्द्वानी

हल्द्वानीः जिले में कोरोना के मामलों के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए आईजी जेल के निर्देश पर जल्द ही नैनीताल जेल कोराना प्रीवेंटिव सेंटर बनेगी। जेल को जल्द ही खाली करवाया जाएगा। यहां के कैदियों को हल्द्वानी उपकारागार लाया जाएगा। इस मामले में डीआईजी, डीएम और एसएसपी को पत्र भेजे गए हैं।

बता दें कि कैदियों में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कारागार मुख्यालय ने जिला प्रशासन को कोरोना प्रिवेंशन डिटेंशन सेंटर बनाने के आदेश दिए थे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से स्थल चयन नहीं करने व कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने पर गंभीर कारागार मुख्यालय ने ही जिला जेल नैनीताल को ही कोरोना प्रिवेंशन डिटेंशन सेंटर बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या का कहना है कि नैनीताल जेल में अभी 114 दोषी और बंदी मौजूद हैं। इन बंदियों को नए आदेश के तहत उप कारागार हल्द्वानी भेजा जाएगा। कैदियों के सभी कागजात भी उप कारागार भेजे जाएंगे। मनोज आर्या का कहना है कि पत्र में कहा गया है कि इस मामले में अगर अदालत से स्वीकृति लेने की जरूरत पड़ी तो जेल अधिकारी इस मामले में बातचीत कर सकते हैं।

जेल के कैदियों को स्थानांतरित करने के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने एसएसपी से संपर्क कर पुलिस फोर्स की मांग की है ताकि कैदियों को कड़ी सुरक्षा के साथा नैनीताल से हल्द्वानी लाया जा सके। मनोज आर्या न यह भी कहा कि अब नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में गिरफ्तार कैदियों को हल्द्वानी जेल नहीं भेजा जाएगा। इन आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद सीधा नैनीताल जेल भेजा जाएगा। ताकि पहले से रखे गए कैदी कोरोना से सुरक्षित रहें।

To Top